Royal Enfield भारत में सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी है जिसके पास 350cc से लेकर 650cc तक की इंजन क्षमता वाली क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर बाइकों की सबसे लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी इस दबदबे को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए एक नए और हैवी इंजन वाली बाइक को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। कैसी होगी वो नए इंजन वाली बाइक और क्या होगी इंजन की क्षमता जान लीजिए इस आर्टिकल में पूरी डिटेल।
AUTOCARINDIA की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी मिड साइज मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड खुद को आगे बढ़ाने और 2025 में 750 सीसी इंजन सेगमेंट में मौजूद स्पेस में खुद को स्थापित करने की योजना बना रही है। कई जानकार लोगों के अनुसार, कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इस बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिसे कोडनेम R दिया गया है, जो संभावित रूप से 750cc इंजन वाली बाइक होगी।
Royal Enfield 750cc New Bike: कोडनेम क्या है ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का कोडनेम R2G है, यह एक 750cc बॉबर मोटरसाइकिल है जिसे जिसे भारत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम सहित विभिन्न बाजारों से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया लेने के बाद डेवलप किया जा रहा है। इस बाइक को मुख्य रूप से यूके के लीसेस्टर में कंपनी के टेक्नोलॉजी सेंटर में डेवलप किया जा रहा है। यह दशकों तक रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल होने की संभावना है और इसके प्रोडक्ट रेंज में सबसे ऊपर स्टेबलिश की जाएगी।
Royal Enfield 750cc New Bike: कंपनी ने क्या कहा ?
आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल ने कहा, “कंपनी का मुख्य फोकस मिड साइज मोटरसाइकिलों पर होगा – यानी, 350 सीसी से 750 सीसी रेंज। यह एक तरह से पावरट्रेन पोर्टफोलियो को पूरा करता है, वर्तमान में 350cc से 650cc इंजन तक की रेंज कंपनी के मौजूद है।
Royal Enfield 750cc New Bike: क्या कहती है रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 750cc इंजन मौजूदा ट्विन-सिलेंडर वाले 650cc के इंजन का ही अपग्रेड होगा, जिसे विशेष रूप से उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए डिज़ाइन किया गया है जहां बाइक को बड़े आकार की प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बीच में रखा जा सकता है। इसका मूल उद्देश्य उभरते बाजारों के आसपास के लाखों 350 सीसी बाइक मालिकों को एक अपग्रेड विकल्प प्रदान करना है और रॉयल एनफील्ड के घर से विकसित बाजार खरीदारों के लिए एक विकल्प प्रदान करना है।
आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड भारत की मार्केट में अपनी पांच नई बाइक लॉन्च करने वाली है जिसमें क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर शामिल हैं। इन पांच बाइक में से एक बाइक 750 सीसी की भी हो सकती है मगर इसका सेगमेंट क्या होगा ये आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।
