Royal Enfield भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट की लीडर है जिसके पास 350cc से लेकर 650cc तक के इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में हुई बाइकों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, इस सेगमेंट की पॉपुलर क्लासिक और बुलेट के अलावा कुछ समय पहले लॉन्च हुई हंटर ने भी अच्छी सेल्स ग्रोथ हासिल की है।

अप्रैल 2023 में कंपनी ने कुल बिक्री (घरेलू+निर्यात) 73,136 यूनिट रही जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी अपनी बाइकों की 62,149 यूनिट को ही बेच सकी थी। हालांकि, इन आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि कंपनी ने घरेलू बिक्री के मामले में ईयर-ऑन-ईयर और मंथ-ऑन-मंथ दोनों मामलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Royal Enfield Sales Report April 2023

अप्रैल 2023 में कंपनी की कुल डोमेस्टिक सेल 68,881 यूनिट रही जो अप्रैल 2022 में बेची गई 53,853 यूनिट से 27.91 प्रतिशत ज्यादा हैं। इसके अलावा मार्च 2023 में बेची गई 59,884 यूनिट से 15.02 प्रतिशत की मंथ-ऑन-मंथ बढ़ोतरी भी है।

रॉयल एनफील्ड की इस सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 बनी है। दूसरे नंबर पर हंटर 350 और तीसरे नंबर पर बुलेट 350 है। अगर आप भी इन रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए अप्रैल की बेस्ट सेलिंग टॉप 3 बाइकों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।

Royal Enfield Classic 350 Sales Report April 2023

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की पॉपुलर बाइक है जो पिछले कई महीनों से कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है और अप्रैल 2023 में भी इस बाइक ने अपनी लीडरशिप बरकरार रखी है। अप्रैल में कंपनी ने इस बाइक की 26,781 यूनिट को बेचा है जबकि अप्रैल 2022 में कंपनी ने इस इसकी 32,575 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई 5,794 यूनिट के साथ ही इस बाइक को 17.79 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ हासिल हुई है। इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 38.88 प्रतिशत है।

Royal Enfield Hunter 350 Sales Report April 2023

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने 7 अगस्त 2022 को लॉन्च किया था। अप्रैल में इस बाइक की 15,799 यूनिट की बिक्री हुई है। इस बिक्री के साथ ही हंटर ने 22.94 प्रतिशत मार्केट कैप अपने नाम किया है।

Royal Enfield Bullet 350 Sales Report April 2023

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी की एवरग्रीन पॉपुलर बाइक है जो पिछले कई साल से इस सेगमेंट में युवाओं के बीच पसंद की जाती है। अप्रैल में कंपनी ने इस बाइक की 8,399 यूनिट को बेचा है जबकि एक साल पहले 2022 अप्रैल में इसकी 7,513 यूनिट को ही बेचा जा सका था। बुलेट को 11.79 प्रतिशत की ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ हासिल हुई है जिसके साथ ही इस बाइक के हिस्से में 11.03 प्रतिशत मार्केट शेयर मिला है।