Royal Enfield बहुत जल्द अपनी नेक्स्ट जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे इस फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा लेकिन इससे अलग कंपनी अपनी एक और सुपर बाइक पर काम कर रही है जिसे कंपनी ने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) नाम दिया है। उम्मीद है कि मिलान में EICMA 2023 में शॉटगन 650 का प्रदर्शन किया जाएगा।

पिछले महीने Royal Enfield Shotgun 650 को लेकर आई एक रिपोर्ट ने पुष्टि की थी कि शॉटगन 650 को 2024 के लिए अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी से मंजूरी मिल गई है। हाल ही में, इस बाइक को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से हरी झंडी मिल गई है और मोटरसाइकिल के इंजन का खुलासा करने वाला दस्तावेज़ लीक हो गया है।

अगर आप भी Royal Enfield Shotgun 650 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए इस सुपर बाइक के लीक हुए डॉक्यूमेंट के हिसाब से इसमें फीचर्स, इंजन, डायमेंशन और हार्डवेयर कैसा रहने वाला है।

Royal Enfield Shotgun 650: डायमेंशन

Shotgun 650
Shotgun 650

लीक हुए दस्तावेज़ के आधार पर, शॉटगन 650 के डायमेंशन की डिटेल इस प्रकार है। इस बाइक की चौड़ाई 820 एमएम है जबकि ऑप्शनल एडिशन की चौड़ाई 835 एमएम है। लंबाई 2170 एमएम और ऊंचाई 1105 एमएम है। इस डायमेंशन के साथ 1465 एमएम लंबा व्हीलबेस लगाया गया है।

Royal Enfield Shotgun 650: इंजन स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650

शॉटगन 650 में कंपनी वहीं इंजन देने वाली है जो इसके सिबलिंग कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650 और सुपर मीटियर 650 में दिया गया है यानी इसमें भी 650cc का इंजन ही होगा। लीक हुए दस्तावेज़ के अनुसार, इसका पावर आउटपुट 34.6kW है जो 46 बीएचपी है। इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि टॉर्क का आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन रॉयल एनफील्ड रेंज की अन्य 650cc मोटरसाइकिलों की तरह इसका टॉर्क लगभग 52Nm होने की उम्मीद है।

Royal Enfield Shotgun 650: डिजाइन और हार्डवेयर

रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2021 में SG650 कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया और अनावरण की गई मोटरसाइकिल के आधार पर, प्रोडक्शन एडिशन में समान स्टाइलिंग संकेतों को बनाए रखने की उम्मीद है। शॉटगन 650 स्प्लिट सैडल और सिंगल सैडल के साथ उपलब्ध हो सकता है। इसमें ट्विन एग्जॉस्ट, अलॉय व्हील, डुअल चैनल एबीएस, चौड़े हैंडलबार और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।