Royal Enfield ने अपने अपकमिंग राइडर मेनिया 2023 (Rider Mania 2023) इवेंट के लिए इवेंट के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि हर साल की तरह इस साल भी देशभर से बड़ी संख्या में रॉयल एनफील्ड प्रेमियों का जमावड़ा यहां देखने को मिलेगा। अगर आप भी इस इवेंट में जाना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसके रजिस्ट्रेशन से लेकर वेन्यू और इवेंट्स की पूरी डिटेल।

Royal Enfield Rider Mania 2023: कब और कहां आयोजित होगा ?

2023 राइडर मेनिया तीन दिन तक चलने वाला इवेंट है जो 24 से 26 नवंबर तक चलेगा। इस बार कंपनी इस राइडर मेनिया को गोवा के वागाटोर में आयोजित कर रही है।

Royal Enfield Rider Mania 2023: रजिस्ट्रेशन और फीस

रॉयल एनफील्ड की तरफ से इस राइडर मेनिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इस इवेंट में भाग लेने के इच्छुक लोग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस इवेंट के लिए सभी प्रतिभागियों को 2,500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी।

Royal Enfield Rider Mania 2023: क्या होगा खास

रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया 2023 में इस बार कंपनी ने ‘मोटोवर्स’ को बतौर थीम रखा है। इस बाइकिंग फेस्टिवल के तीन दिनों में प्योर मोटरसाइकिलिंग, म्यूजिक और आर्ट का जलवा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मोटो रील के जरिए प्रेरणादायक कहानियों और वार्तालापों को साझा करने का एक मंच मिलेगा और लास्ट में संगीत प्रेमियों के लिए मल्टी म्यूजिक परफॉर्मेंस होने वाली हैं। इसके अलावा कंपनी मोटो शॉप के जरिए अपनी ब्रांड कॉस्ट्यूम भी बेचेगी।

Royal Enfield Rider Mania 2023: नई बाइक होगी प्रदर्शित

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल के राइडर मेनिया इवेंट में लॉन्च से पहले सुपर मीटियर 650 मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया था जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी अपकमिंग हिमालयन 450 को राइडर मेनिया 2023 में पेश करेगी।