Royal Enfield ने नई एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 के लॉन्च के लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। Royal Enfield Himalayan की कीमतों में जो बढ़ोतरी की गई है वो 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये के बीच है और यह बढ़ोतरी मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट पर लागू होती है। इस आर्टिकल में जान लीजिए नई और पुरानी कीमत के साथ इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।

Royal Enfield Himalayan: कलर ऑप्शन में सबसे सस्ता वेरिएंट

नई हिमालयन 450 को रंग के आधार पर चार वेरिएंट में पेश किया गया है और कीमत में बढ़ोतरी के बाद इसका सबसे किफायती वेरिएंट रॉयल एनफील्ड हिमालयन काजा ब्राउन है जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और ये कीमत रेंज-टॉपिंग रॉयल एनफील्ड से ज्यादा है।

Royal Enfield Himalayan: नई बनाम पुरानी कीमत

कीमत में बढ़ोतरी के साथ, हिमालयन की कीमत ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से ज्यादा हो गई है, हालांकि, हिमालयन एक ज्यादा सक्षम ऑफ रोड मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ ज्यादा ऑफर करती है। बढ़ोतरी के बावजूद, हिमालयन की कीमत अभी भी अपने प्राइमरी राइवल केटीएम 390 एडवेंचर से काफी कम है। केटीएम एक तेज मोटरसाइकिल है, लेकिन हिमालयन को केटीएम ऑफ-रोड पर बढ़त हासिल है।

Royal Enfield Himalayan VariantsIntroductory Price Latest Price Difference
Kaza Brown2,69,000 रुपये 2,85,000 रुपये 16,000 रुपये
Slate Himalayan Salt / Slate Himalayan Poppy2,74,000 रुपये 2,89,000 रुपये 15,000 रुपये
Kamet White2,79,000 रुपये 2,93,000 रुपये 14,000 रुपये
Hanle Black2,84,000 रुपये 2,98,000 रुपये 14,000 रुपये
Royal Enfield Himalayan New Vs Old Price

Royal Enfield Himalayan: पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नई हिमालयन 450 को कंपनी ने 450cc के सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। यह इंजन रॉयल एनफील्ड के लिए पहली बार है। मोटरसाइकिल में शोवा द्वारा निर्मित यूएसडी फोर्क्स हैं, जबकि इसमें राइड-बाय-वायर, पावर मोड, एबीएस और एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि शामिल हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को और अधिक सक्षम बनाने के लिए कई असिस्ट उपकरण भी प्रदान किए गए हैं।