रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग एडवेंचर बाइक Himalayan 750 को लेकर बाइक प्रेमियों में उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने लद्दाख में इस बाइक की टेस्टिंग की झलक दिखाई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। माना जा रहा है कि यह बाइक कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल एडवेंचर टूरर होगी, जो एक्सट्रीम राइडिंग कंडीशंस को आसानी से संभाल सकेगी।
Royal Enfield Himalayan 750: मिलेगा नया 750cc इंजन
Himalayan 750 में पूरी तरह नया 750cc पैरलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि यह इंजन कंपनी के मौजूदा 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन का अपडेटेड और अधिक पावरफुल वर्जन होगा। यह इंजन करीब 50bhp से अधिक पावर और 60Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा, जिससे हाईवे पर क्रूज़िंग और ऑफ-रोड राइडिंग दोनों में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी।
Royal Enfield Himalayan 750: दो वेरिएंट – एडवेंचर और रोड-बायस्ड
नवीनतम स्पाई शॉट्स से पता चला है कि कंपनी Himalayan 750 को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लाने की तैयारी में है –
एडवेंचर वेरिएंट: इसमें स्पोक व्हील्स (21-इंच फ्रंट, 17-इंच रियर) और ऑफ-रोड टायर्स दिए जाएंगे।
रोड-बायस्ड वेरिएंट: इस वर्जन में एलॉय व्हील्स (19-इंच फ्रंट, 17-इंच रियर) और ऑन-रोड परफॉर्मेंस के लिए स्मूद टायर्स देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Himalayan 750: आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी
नई Himalayan 750 में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, जोइ प्रकार हैं।
TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन: राउंड TFT डिस्प्ले मिलेगा जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और Google Maps नेविगेशन की सुविधा होगी।
रीयर सस्पेंशन में रिमोट प्रीलोड एडजस्टर: यह फीचर लोड और टेरेन के हिसाब से सस्पेंशन एडजस्ट करने में मदद करेगा।
डुअल डिस्क ब्रेक्स: पहले के 650 मॉडल्स की तुलना में ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाया गया है।
प्रोडक्शन-रेडी एक्सेसरीज़: टेस्ट मॉडल में साड़ी गार्ड, क्रैश गार्ड और टैंक प्रोटेक्शन केज जैसे एलिमेंट भी नजर आए।
Royal Enfield Himalayan 750: कब होगी लॉन्च?
माना जा रहा है कि Royal Enfield EICMA 2025 (मिलान, इटली) में Himalayan 750 का ग्लोबल डेब्यू करेगी। इसके बाद इसका ऑफिशियल लॉन्च 2025 के अंत में Motoverse इवेंट में हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड की इस नई Himalayan 750 से न केवल एडवेंचर बाइक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि यह BMW G 750 GS और Triumph Tiger 660 जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती है।