Royal Enfield Himalayan 650 kab launch hogi: रॉयल एनफील्ड मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए लगातार अपनी बाइक रेंज को अपडेट कर रही है और लगातार नई बाइक लॉन्च करने पर काम कर रही है, जिसमें नया नाम जुड़ा है हिमालयन 650 का जो कि हिमालयन 450 से अलग है और नई आने वाली हिमालयन को एक सेमी फेयरिंग इसे एडवेंचर ऑफ-रोडर से ज़्यादा टूरर बनाती है। अगर आप भी नई हिमालयन 650 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में जान लीजिए इस बाइक की अब तक मिली पूरी जानकारी।
Royal Enfield Himalayan 650: कैसा होगा डिजाइन ?
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को हाल ही में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है,जो पूरी तरह कवर की गई थी। पूरी तरह ढकी होने के बाद भी इस बाइक के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी सामने आई है। जिसमें इसका डिजाइन हिमालयन 540 की तरह ही है लेकिन कुछ बदलावों के साथ।
Royal Enfield Himalayan 650: क्या होंगे फीचर्स ?
बाइक में एक राउंड शेप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है,जो पूरी तरह डिजिटल टीएफटी यूनिट है। इस स्क्रीन का एंगल राइडर की तरफ था, जो टूरिंग के लिए बेहतर है क्योंकि यह राइडर की विजन रेंज में आता है। यह बहुत हद तक वही ट्रिपर डैश हो सकता है जिसे हिमालयन 450 और हाल ही में लॉन्च किए गए गुरिल्ला 450 के साथ देखा था। इसलिए, Google मैप्स, म्यूज़िक कंट्रोल और अन्य टेलीमेट्री जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।
Royal Enfield Himalayan 650: स्पेसिफिकेशन
ऐसा पहली बार है जब, रॉयल एनफील्ड अपनी किसी भी मोटरसाइकिल पर आगे की तरफ़ डुअल डिस्क सेटअप की टेस्टिंग कर रही है। ये डुअल पेटल-टाइप रोटर हैं। टूरिंग के लिए खास तौर पर तैयार की गई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 में 21 इंच के फ्रंट व्हील नहीं दिए गए हैं, हालांकि वे अभी भी ट्यूबलेस टायर के साथ वायर-स्पोक टाइप के हैं। इसके अलावा यह पहली रॉयल एनफील्ड है जिसमें एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। हम फ्रंट यूएसडी टेलिस्कोपिक फोर्क्स के लिए एडजस्टर देख सकते हैं।
Royal Enfield Himalayan 650: इंजन स्पेक्स
यह पहली रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक है जिसमें मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। पावरट्रेन के लिहाज से, इसमें वही 648cc पैरेलल ट्विन ऑयल-कूल्ड मोटर होगी, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यह 50 बीएचपी और 60 एनएम टॉर्क के साथ थोड़ी ज़्यादा पावर देगी, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Royal Enfield Himalayan 650: कीमत और मुकाबला
प्रीमियम कंपोनेंटरी, डिज़ाइन, अपीयरेंस और अन्य एलिमेंट्स के कारण, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 की कीमत आराम से 4 लाख रुपये के आसपास होगी। लॉन्च होने पर, इस ऑफ रोडर का सीधा मुकाबला, कावासाकी वर्सेस 650, बेनेली TRK 502 और इस तरह की अन्य बाइक्स के साथ होगा।
(Source-MOTORBEAM)