एडवेंचर बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक सीमित रेंज वाला लेकिन काफी पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें मौजूद बाइकों को लंबी यात्रा या पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल, लद्दाख आदि इलाकों में बाइकिंग करने के शौकीन लोगों के बीच पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Himalayan 450 के बारे में जिसके पुराने वेरिएंट को ये सेगमेंट पॉपुलर बनाने का क्रेडिट जाता है।

New Year 2024 Celebration के लिए अगर आप भी न्यू एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए Royal Enfield Himalayan 450 की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Royal Enfield Himalayan 450: कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बेस वेरिएंट की जिसकी शुरुआती कीमत 2,69,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 3,12,579 रुपये हो जाती है।

Royal Enfield Himalayan 450: फाइनेंस प्लान

इस एडवेंचर बाइक को अगर आप कैश पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास 3 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 25 हजार रुपये होने चाहिए क्योंकि इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 2,87,579 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन पर बैंक 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Royal Enfield Himalayan 450 बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल (लोन चुकाने के लिए बैंक की तरफ से तय की गई अवधि) के दौरान हर महीने 8,749 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

इस फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप भी न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेशन के लिए इस बाइक को खरीदकर लंबी यात्रा पर निकलना चाहते हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज को भी जान लीजिए।

Royal Enfield Himalayan 450: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450452cc40.02 PS40 NM5 Speed31kmpl
Royal Enfield Himalayan 450 Base Model