Renault ने भारत में BS6 चरण 2 के अनुरूप Kiger और Triber AMT मॉडल के लिए डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इन दोनों एसयूवी और एमपीवी में इंजन को अपडेट करने के अलावा किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इन दोनों व्हीकल की कीमत से लेकर फीचर्स और इंजन तक की कंप्लीट डिटेल।
Updated Kiger and Triber AMT price
रेनो ने अपडेट किए गए Kiger को 8.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है तो Triber AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.12 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Renault Human First Program
फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो ने भारत में अपनी कारों के लिए ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम जारी किया है। इस प्रोग्राम के तहत रेनॉल्ट इंडिया के प्रोडक्ट लाइनअप को को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Updated Kiger and Triber AMT Engine
Renault Kiger के इंजन की बात करें तो इसमें तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया गया है। इन इंजन के साथ XTronic CVT या 5 स्पीड Easy-R AMT ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार रेनो काइगर इस इंजन के साथ 20.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। Renault Kiger को ग्लोबल NCAP द्वारा एडल्ट पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। Kiger में प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ चार एयरबैग और सीट बेल्ट मिलते हैं।
रेनो ट्राइबर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पैट्रोल इंजन को दिया गया है जो तीन सिलेंडर वाला इंजन है। यह इंजन 72PS की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। ट्राइबर में भी काइगर के समान फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है। इस एमपीवी को भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।