रेनॉल्ट इंडिया ने अपने लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक क्विड का फेसलिफ्ट जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने हाल ही में रेनॉल्ट Kiger फेसलिफ्ट के लॉन्च के दौरान बताया कि Kwid फेसलिफ्ट कंपनी की “रिथिंक स्ट्रैटेजी” का हिस्सा होगा। Kwid को आखिरी बार 2019 में बड़ा अपडेट मिला था।
रेनॉल्ट Kwid फेसलिफ्ट के बाहरी बदलाव
नई Kwid में नए Y-आकार के LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) होंगे, जो कि आगामी Duster की तरह होंगे। इसके अलावा Y-आकार के टेल-लाइट्स, नए बम्पर और पंचकोणीय हेडलैम्प्स भी देखने को मिलेंगे। स्पाई शॉट्स से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नई Kwid का डिजाइन Dacia Spring EV की तरह होगा, जो पिछले साल यूरोप में लॉन्च हुई थी।
साइड प्रोफाइल में भी बदलाव होंगे, जैसे कि एज्ड फेंडर्स, व्हील आर्च, नए व्हील डिजाइन, फ्लैप डोर हैंडल और हल्का झुका हुआ रूफलाइन।
रेनॉल्ट Kwid फेसलिफ्ट के इंटीरियर बदलाव
नई Kwid में तकनीकी और सुरक्षा सुधार के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इसमें छह एयरबैग्स, बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (लगभग 10 इंच), नया स्टीयरिंग व्हील और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। स्पाई शॉट्स के अनुसार, नई Kwid का इंटीरियर Dacia Spring EV से काफी मेल खाता नजर आएगा।
इंजन और वेरिएंट
स्पाई शॉट्स में नई Kwid में एग्जॉस्ट पाइप देखा गया, जिससे पुष्टि होती है कि यह कार भारत में अब भी ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी। वर्तमान Kwid में 68hp, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है। कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है।