Renault ने हाल ही में अपनी सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर का नया वेरिएंट Kiger RXT (O) MT लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के साथ होना है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपेयर में आज हम बात कर रहे हैं Kiger RXT Vs Maruti Suzuki Fronx की, और इस कंपेयर में आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन, फीचर्स की डिटेल जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प चुन सकेंगे।

Kiger RXT Vs Maruti Suzuki Fronx: इंजन और गियरबॉक्स

Renault Kiger में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसमें नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्जर का विकल्प मिलता है। इसमें पहला इंजन 71bhp और 96Nm का टार्क पैदा होता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 99bhp और 152Nm का टॉर्क देता है। Kiger के लिए गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल, AMT और एक CVT शामिल हैं।

दूसरी ओर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी का विकल्प मिलता है। इसमें 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी का विकल्प मिलता है।

Kiger RXT Vs Maruti Suzuki Fronx: फीचर्स

मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को बहुत सारी सुविधाओं से लैस किया है और एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 9.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त किया है। Fronx की कुछ अन्य विशेषताओं में एक Arkamys साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले शामिल है, लेकिन सनरूफ नहीं है।

नए Renault Kiger RXT (O) MT वेरिएंट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, एलॉय व्हील और बहुत कुछ के साथ 8.0 इंच का छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। फ्रोंक्स में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट आदि शामिल हैं।

Kiger RXT Vs Maruti Suzuki Fronx: कीमत

Make and modelPrice (ex-showroom)
Maruti Suzuki Fronx Rs 7.47 lakh – Rs.13.14 lakh
Renault Kiger RXT (O) MTRs 7.99 lakh
Kiger RXT Vs Maruti Suzuki Fronx