Renault ने अपनी अपकमिंग एसयूवी रेनो राफेल (Renault Rafale) के लिए जारी इंतजार को खत्म करते हुए इससे पर्दा उठा दिया है। रेनो ने लड़ाकू विमान पर आधारित इस एसयूवी को एक पेरिस के एक एयर शो में पेश किया है। कंपनी द्वारा पेश की गई यह एसयूवी डिजाइन, फीचर्स और पावर के नजरिए से काफी दमदार लग रही है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसकी हर जरूरी डिटेल।
फाइटर जेट पर आधारित है Renault Rafale
रेनो राफेल एसयूवी फ्रांसीसी फाइटर जेट Rafale से प्रेरित है। उम्मीद की जा रही है कि यह एसयूवी अपने नाम की तरह ही डिजाइन, स्पीड, परफॉर्मेंस और फीचर्स में भी खुद को दमदार साबित करेगी।
Renault Rafale को पेरिस में किया गया अनवील
रेनो राफेल कंपनी की एक बहुप्रतीक्षित एसयूवी है जिसे कंपनी ने अपने ऑल न्यू प्रोजेक्ट के रूप में आधिकारिक तौर पर पेरिस में 19 जून को आयोजित हुए पेरिस एयर शो में पेश किया है। कंपनी इस एसयूवी को लेकर दावा कर रही है कि इस एसयूवी की डिजाइन लैंग्वेज पूरी तरह से एविएशन पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कूपे आधारित रूफ लाइन और शार्प एलईडी एलिमेंट के साथ पेश किया है जो इसे एक एग्रेसिव स्पोर्टी लुक देते हैं। रेनो के मुताबिक, यह कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे एकदम नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ बनाया जा रहा है।
Renault Rafale का इंजन और ट्रांसमिशन कैसा होगा ?
रेनो राफेल के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये एक परफॉर्मेंस एसयूवी है जिसमें कंपनी एकदम नया हाई परफॉर्मेंस ईटेक हाइब्रिड पावरट्रेन देने वाली है। इसमें दिया जाने वाला इंजन 200 एची की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी इस इंजन को और पावरफुल बनाने के लिए इसके साथ 4X4 ईटेक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी देगी, जो 300 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है।
Renault Rafale कब होगी लॉन्च ?
रेनो राफेल के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कहा है कि, इस रेनो राफेल को 2024 में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि भारत के घरेलू मार्केट में इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
Renault Rafale कंपनी ने कहा कहा ?
रेनो राफेल को पेरिस एयर शो में अनवील करने के दौरान रेनो के सीईओ, फैब्रिस कैम्बोलिव ने कहा, नई रेनॉल्ट राफेल रेनॉल्यूशन पर केंद्रित है और ये हमारे एडवांस मार्केट की तरफ बढ़ने का प्रतीक है। हमें यह दिखाई देता है कि हम हर कस्टमर सेगमेंट में हैं। रेनो राफेल के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कूप-एसयूवी डिजाइन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन और एक स्टैंडर्ड-सेटिंग चेसिस के साथ अमेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है”