Renault India फिलहाल भारतीय बाजार में Kwid, Kiger और Triber बेच रही है। इनमें से Kiger और Triber को हाल ही में 2025 मॉडल ईयर के लिए बड़ा अपडेट मिला है। अब फ्रेंच ऑटोमेकर 2026 में दो बिल्कुल नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें सबसे अहम नाम Renault Duster का है। रेनॉल्ट डस्टर को भारत में 2022 में भारत से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह ऑल-न्यू अवतार में दमदार वापसी करने जा रही है।

New Renault Duster 2026: भारत में लॉन्च डिटेल्स

संभावित लॉन्च: 26 जनवरी 2026

अनुमानित कीमत: 11 लाख से 19 लाख (एक्स-शोरूम)

इंजन ऑप्शन:

1.3-लीटर HR13 टर्बो-पेट्रोल

1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

गियरबॉक्स: मैनुअल और CVT (संभावित)

भारत में मिलने वाली Duster होगी ज्यादा प्रीमियम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आने वाली नई Renault Duster इंटरनेशनल मॉडल से ज्यादा प्रीमियम होगी। इसमें बेहतर क्वालिटी की अपहोल्स्ट्री, नए ट्रिम फिनिश और ज्यादा अपमार्केट केबिन मिलने की उम्मीद है।

सबसे पावरफुल इंजन के तौर पर 156hp वाला 1.3-लीटर HR13 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

एंट्री-लेवल वेरिएंट्स में Kiger वाला 1.0-लीटर टर्बो इंजन दिया जा सकता है, जिसमें हल्का पावर बूस्ट मिलने की संभावना है।

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी काम

Renault भारत के लिए एक लोकलाइज्ड हाइब्रिड पावरट्रेन पर भी काम कर रही है, जो नई Duster में 2026 के आखिर तक पेश किया जा सकता है।

Renault 7-Seater SUV 2026: Duster पर आधारित होगी नई फैमिली कार

संभावित लॉन्च: 2026 की चौथी तिमाही

अनुमानित कीमत: 15 लाख से 25 लाख (एक्स शोरूम)

सीटिंग कैपेसिटी: 7 लोग

इंजन: नई Duster वाले ही पावरट्रेन

Renault, नई Duster के प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी 7-सीटर SUV भी लॉन्च करेगी। यह SUV इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली Renault Bigster या Boreal से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आ सकती है।

क्या होगा खास?

लंबा व्हीलबेस और बड़ा बॉडी साइज

तीन रो सीटिंग लेआउट

अलग फ्रंट-रियर डिजाइन एलिमेंट्स

फैमिली और लॉन्ग-ड्राइव फोकस्ड SUV

इस SUV में भी 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और भविष्य में हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावना है।

हालांकि, इसके नाम को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कंपनी इसमें Duster नाम को बरकरार रख सकती है या नया नाम भी दे सकती है।

Renault की SUV स्ट्रैटेजी: 2026 होगा अहम साल

Renault के लिए 2026 भारतीय बाजार में बेहद अहम साबित हो सकता है। नई Duster और उसकी 7-सीटर वर्जन के साथ कंपनी सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Tata Safari जैसी SUV को टक्कर देगी।