क्या आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं ? क्या आप किसी वाहन (कार,बाइक, स्कूटर) के मालिक हैं ? अगर इन दोनों सवालों के लिए आपका जवाब हां में है, तो जल्द ही आपकी जेब ढीली होने वाली है। जेब पर पड़ने वाला बोझ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत नहीं बल्कि वाहनों के लिए जारी होने वाला प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Pollution Under Control Certificate) है, जिसके लिए आने वाले वाले समय में मौजूदा राशि से कई गुना ज्यादा दाम चुकाना पड़ सकता है।

NBT की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Delhi Transport Department) की तरफ से पिछले कई साल से लंबित पड़ी पेट्रोल डीलर्स की उस मांग को परिवहन मंत्री के पास भेज दिया है, जिसमें वाहनों के लिए  पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (Pollution Under Control Certificate)  जारी करने के लिए होने वाली पीयूसी जांच शुल्क (पीयूसी जांच फीस) को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था।

PUC Certificate Fee Hike: कितनी हो सकती है बढ़ोतरी ?

पेट्रोल डीलर्स की तरफ से दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gahlot) के पास पहुंची मांग को अगर मंजूरी मिल जाती है, तो पीयूसी जांच शुल्क में 50 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिसका पूरा बोझ वाहन मालिकों की जेब पर पड़ेगा।

PUC Certificate Fee Hike: पेट्रोल पंप डीलर्स की दलील

पेट्रोल पंप डीलर्स की तरफ से दी गई दलील में कहा गया है कि, दिल्ली में पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशनों पर पिछले 11 साल से लगभग 900 पीयूसी जांच केंद्र (PUC test centers Delhi) चल रहे हैं। मगर इन 12 साल में एक बार भी प्रदूषण जांच शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पीयूसी जांच शुल्क बढ़ोतरी की मांग के पीछे सबसे पेट्रोल पंप डीलर्स की सबसे बड़ी दलील है कि इन 12 सालों में पीयूसी जांच सेंटर के संचालन में होने वाले खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई है।

PUC Certificate Fee Hike: पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल

पीयूसी जांच शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन (Petrol Dealers Association) की तरफ से 1 जुलाई से सभी 900 पीयूसी केंद्रो पर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Delhi Petrol pump dealers strike) करने की घोषणा की गई थी लेकिन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ हुई एसोसिएशन की मीटिंग के बाद इस हड़ताल को अगले 10 दिनों के लिए यानी 11 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

PUC Certificate Fee Hike: कैलाश गहलोत ने क्या कहा ?

पेट्रोल पंप डीलर्स के साथ मीटिंग के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, सरकार पेट्रोल डीलर्स की मांग का समर्थन करती है और जल्द ही पीयूसी जांच की फीस (fee for PUC test Delhi) में बढ़ोतरी की जाएगी।

PUC Certificate Fee Hike: पेट्रोल डीलर्स की मांग

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की तरफ से पीयूसी जांच शुल्क बढ़ोतरी (PUC test fee hike) की मांग वाली जिस फाइल को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Ministry to Transport Minister Kailash Gahlot) के पास भेजा गया है, सूत्रों के मुताबिक, इसमें पेट्रोल डीलर्स द्वारा 2011 से 2024 के बीच महंगाई के आधार पर जांच शुल्क बढ़ाने (increase in the PUC test fee) की मांग की गई है।

 PUC Certificate Fee Hike:कितना बढ़ सकता है पीयूसी जांच शुल्क

दिल्ली परिवहन मंत्रालय द्वारा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की पीयूसी जांच शुल्क बढ़ोतरी (PUC test fee hike) की मांग को मान लिया जाता है, तो दिल्ली में पेट्रोल, सीएनजी पर चलने वाले टू व्हीलर औ थ्री व्हीलर के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र शुल्क (pollution control certificate fee) 100 से 150 रुपये तक हो सकता है। दूसरी तरफ पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली कारों के लिए यह फीस 200 से 250 रुपये तक की जा सकती है।