इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इस सेगमेंट में एक लंबी रेंज को लॉन्च किया गया है। अगर आप अपकमिंग फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज यहां जान लीजिए इस सेगमेंट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो आपके लिए कम बजट में लंबी रेंज का विकल्प बन सकते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपेयर में आज हमारे पास है Ola S1 Air Vs Ather 450S जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, रेंज, फीचर्स, बैटरी पैक, स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी जानकारी, जिसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।
Ola S1 Air Vs Ather 450S : डिजाइन किसका बेहतर
डिजाइन वो फीचर है जो किसी भी व्हीकल की बिक्री में अहम भूमिका निभाता है। यहां हम डिजाइन की बात करें तो एथर 450एस अपने विरोधी ओला एस1 की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आता है। इस स्कूटर का डिजाइन अपने प्रीमियम मॉडल की तरह ही रखा गया है।
Ola S1 Air Vs Ather 450S: पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो एथर 450S में कंपनी ने 7.24 bhp की पावर और 22 Nm टॉर्क वाली PMSM इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है जो 2.9kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ी गई है। दूसरी तरफ Ola S1 Air में कंपनी ने 6.03 bhp की हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जिसके साथ 3kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है।
Ola S1 Air Vs Ather 450S: रेंज और स्पीड
रेंज और स्पीड की बात करें तो रेंज एथर 450S की सिंगल चार्ज पर रेंज 115 किलोमीटर है और इसके साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर एथर एक और दावा करती है कि यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।
दूसरी तरफ, Ola S1 Air की रेंज कंपनी के अनुसार 125 किलोमीटर की है जिसके साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर 3.3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।
Ola S1 Air Vs Ather 450S: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एथर 450S में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड मोड, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, ईएसएस जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। दूसरी तरफ ओला एस1 एयर एक टच-सेंसिटिव 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रिवर्स मोड, मल्टीपल राइड मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैप-आधारित नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Ola S1 Air Vs Ather 450S:
कीमत किसी व्हीकल की बिक्री के लिए जरूरी फैक्टर्स में से एक है यहां एथर 450S की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है तो दूसरी तरफ ओला एस1 एयर को 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह कीमत 15 अगस्त के बाद बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये की जा सकती है।