Tata Motors और MG Motors जैसी कंपनियों ने फरवरी में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दाम घटाए हैं। और अब इस इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम कम करने वाले ब्रैंड्स में Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) का भी नाम जुड़ गया है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दाम 25,000 रुपये तक कम कर दिया है। खास बात है कि यह ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहे इस डिस्काउंट का फायदा इसी महीने यानी फरवरी 2024 के आखिर तक उठाया जा सकता है।
Ola Electric Discounts
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिए जाने वाले डिस्काउंट का ऐलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि ओला ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम कम कर दिए हैं।
आपको बता दें कि Ola S1X+, Ola S1 Air और Ola S1 Pro स्कूटर फरवरी के आखिर तक 25000 रुपये तक की छूट पर खरीदे जा सकते हैं।
Ola Electric की मंथली सेल रही सबसे बेस्ट
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में जनवरी 2024 में पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। जनवरी 2024 में देश में कुल 71,343 EV टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 64,692 था।
Ola Electric ईवी मार्केट में निर्विवादित लीडर बना हुआ है और जनवरी 2024 में कंपनी ने रिकॉर्ड 32,160 यूनिट बेचीं। जबकि दिसंबर 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 30000 यूनिट बेची थीं। और कंपनी ने जनवरी में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बाद TVS Motor ने अपने iQube ब्रैंड के तहत 15,181 स्कूटर बेचे और नंबर दो पर रही।
Bajaj Auto ने जनवरी 2024 में कुल 10,742 ईवी स्कूटर्स बेचकर तीसरे और Ather Energy ने 9,209 यूनिट बेचकर चौथे नंबर पर जगह बनाई।