सितंबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए खास रहा, जिसके दौरान Maruti Victoris, Citroen Basalt X, Volvo EX30 और Vinfast VF6 व VF7 जैसी कई नई कारें लॉन्च हुईं। कार लॉन्च के अलावा GST 2.0 रिफॉर्म लागू होने से गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली, जिसके चलते इस त्योहारी सीजन में छूट और ऑफर्स के साथ कारों की बिक्री भी में भी रिकॉर्ड उछाल देखा गया।
सितंबर के बाद ऑटो सेक्टर में इसी प्रदर्शन की उम्मीद अक्टूबर में भी की जा रही है, जहां जीएसटी रिफॉर्म और फेस्टिव सीजन के चलते कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए अक्टूबर में लॉन्च होने वाली कारों की डिटेल जिसमें मिनि कंट्रीमैन से लेकर स्कोडा तक की कार शामिल है।
Mini Countryman JCW ALL4 – लॉन्च: 14 अक्टूबर
बुकिंग: 22 सितंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू
इंजन: 300hp, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
गियरबॉक्स: 7-स्पीड DCT, ऑल-व्हील ड्राइव
परफॉर्मेंस: 0-100 kmph मात्र 5.4 सेकंड में
नई Skoda Octavia RS – लॉन्च: 17 अक्टूबर
प्री-बुकिंग: 6 अक्टूबर से शुरू
केवल 100 यूनिट्स अलॉट, डिलीवरी 6 नवंबर से
इंजन: 265hp, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल
गियरबॉक्स: 7-स्पीड DCT, फ्रंट-व्हील ड्राइव
परफॉर्मेंस: 0-100 kmph 6.4 सेकंड, टॉप स्पीड 250 kmph
Citroen Aircross X – लॉन्च: अक्टूबर
बुकिंग: 16 सितंबर से शुरू
अपडेट: नया वेरिएंट स्ट्रक्चर और फीचर-अपडेट्स
इंजन:
82hp, 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (5-स्पीड MT)
110hp, 1.2L टर्बो पेट्रोल (6-स्पीड MT/AT)
Mahindra Thar (फेसलिफ्ट) – संभावित लॉन्च: अक्टूबर
डिज़ाइन अपडेट: LED हेडलाइट्स, C-शेप DRLs, 10.25-इंच टचस्क्रीन
इंजन ऑप्शन:
152hp, 2.0L टर्बो पेट्रोल
119hp, 1.5L टर्बो डीज़ल
132hp, 2.2L टर्बो डीज़ल
गियरबॉक्स: 6-स्पीड MT, पेट्रोल व 2.2L डीज़ल में 6-स्पीड AT
Mahindra Bolero, Bolero Neo और Bolero Neo+ – संभावित लॉन्च: अक्टूबर
बदलाव: मामूली कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट
इंजन:
Bolero: 76hp, 1.5L डीज़ल (5-स्पीड MT)
Bolero Neo: 100hp, 1.5L डीज़ल (5-स्पीड MT)
Bolero Neo+: 120hp, 2.2L डीज़ल (6-स्पीड MT)