ओबेन इलेक्ट्रिक ने रोर ईज़ी सिग्मा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसे 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल में TFT डैश और रिवर्स मोड दिया गया है। इस बाइक को 2,999 के टोकन अमाउंट से बुक किया जा सकता है, जिसके बाद इसकी डिलीवरी प्रक्रिया 15 अगस्त, 2025 से शुरू होगी।

Oben Rorr EZ Sigma: क्या है अपडेट ?

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा वेरिएंट में नेविगेशन, कॉल/मैसेज/म्यूजिक अलर्ट और ट्रिप डेटा के साथ 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है। एक्स्ट्रा फीचर्स में कंपनी ने रिवर्स मोड दिया गया है। इस नई बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें लाल रंग नया जोड़ा गया है।

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा इन हाउस एलएफपी बैटरी तकनीक से लैस, जिसमें 3.4kWh और 4.4kWh के दो वेरिएंट मिलते हैं। पहला बैटरी पैक 140 किमी की IDC रेंज देता है, तो दूसरा बैटरी पैक 4.4kWh 175 किमी की रेंज देता है। दोनो बैटरी वेरिएंट में एक समान टॉप स्पीड मिलती है, जो 95 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह बाइक मात्र 3.3 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। चार्जिंग की बात करें, तो ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा में फास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलता है, जो महज 1.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Oben Rorr EZ Sigma: क्या मिलेंगे फीचर्स ?

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा में मिलने वाले फीचर्स में,5-इंच TFT, तीन राइड मोड (इको, सिटी, हैवॉक), कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 7-स्टेप प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक शामिल हैं। इसके अलावा कनेक्टेड ओबेन ऐप रिमोट डायग्नोस्टिक्स, जीपीएस ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट और चार्जिंग स्टेशन की डिटेल देता है।

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा की कीमत कितनी है ?

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा को जिन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, उनकी कीमत इस प्रकार है।

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा 3.4 kWh वेरिएंट– 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) जो ऑन रोड होने के बाद 1.47 लाख रुपये हो जाएगी।

ओबेन रोर ईज़ी सिग्मा 4.4 kWh वेरिएंट– 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) कीमत ऑन रोड होने पर 1.55 लाख रुपये हो जाएगी।