Bharat NCAP launched: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में मंगलवार 23 अगस्त 2023 के दिन एक कार्यक्रम के दौरान भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही भारत पांचवा देश बन गया है जिसके पास अपना सेफ्टी रेटिंग असेसमेंट प्रोग्राम है। भारत एनसीएपी के तहत भारत में बनने वाली और भारत में बेची जाने वाली कारों का क्रैश टेस्ट कर उनको सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी।

भारत में बिकने वाली कारों को अब तक कार सेफ्टी रेटिंग के लिए विदेशी संस्थाओं पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन स्वदेशी भारत एनसीएपी के लॉन्च होने से यह निर्भरता न सिर्फ खत्म होगी बल्कि इससे कारों में मिलने वाली पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर बनाया जाएगा बल्कि कंपनियों पर भी कारों को ज्यादा सुरक्षित बनाने का दबाव रहेगा।

नितिन गडकरी ने क्या कहा ?

लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “आज का दिन देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे समाज के लिए बेहद अहम है और आज हम भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर रहे हैं”

नितिन गडकरी ने आगे कहा, ” भारत एनसीएपी को लॉन्च करने से पहले ही 30 मॉडलों के क्रैश टेस्ट की रिक्वेस्ट मिल चुकी है। इसके साथ उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि कार सुरक्षा के अलावा, सड़क इंजीनियरिंग भी एक बड़ी प्रॉब्लम है जिसका समाधान मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है”

सड़क हादसों में हर साल होती है 1.5 लाख लोगों की मौत

भारत में सड़कों पर होने वाले हादसों और उनमें जान गंवाने वालों के आंकड़ों पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “इस देश में दो सबसे बड़ी समस्या हैं, पहली रोड एक्सीडेंट और दूसरी वायु प्रदूषण। हर साल देश में 5 लाख दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें करीब 1.5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। देश में प्रतिदिन 1100 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें 400 लोगों की मौत हो जाती है। वहीं देश में प्रति घंटा 47 हादसे होते हैं जिसमें 18 लोग मारे जाते हैं”

सड़क हादसों से देश की जीडीपी को नुकसान

नितिन गडकरी ने आगे कहा, ” रोड एक्सीडेंट के इन मामलों में होने वाली करीब 70 प्रतिशत मौतें 18 से 34 साल आयु वर्ग वालों की हुई है और इन मौतों के चलते देश की जीडीपी में 3.14 प्रतिशत का नुकसान देखने को मिला है।

Bharat NCAP कब से होगा लागू ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद इस भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा।

Bharat NCAP में कैसे मिलेगी कारों को सेफ्टी रेटिंग

इस प्रोग्राम के अंतर्गत, कार निर्माता स्वेच्छा से मोटर-वाहन उद्योग मानक (एआईएस) 197 के अनुसार परीक्षण की गई अपनी कारों की पेशकश कर सकते हैं। इन टेस्ट में कार की प्रदर्शन क्षमता के आधार पर, कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट की स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।

Bharat NCAP लागू होने के बाद कारों की मांग बढ़ने की उम्मीद

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम लागू होने के बाद जानकारों का मानना है कि इस प्रोग्राम के चलते भारत में कार खरीदने वालों के बीच सुरक्षित कारों की मांग बढ़ेगी, जिसके चलते कार निर्माता ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए अपनी कारों को ज्यादा से ज्यादा सेफ बनाने की दिशा में काम करेंगे।