Nissan India ने देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी मौजूदा लाइनअप की एसयूवी मैग्नाइट का नया एडिशन निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन (Nissan Magnite Kuro Edition) लॉन्च कर दिया है, ताकि अपनी कारों की बिक्री में इजाफा किया जा सके। अगर आप भी नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इस स्पेशल एडिशन की टॉप 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

Nissan Magnite Kuro Edition Top 5 Highlights

  1. Nissan Magnite Kuro Edition: वेरिएंट और कीमत- निसान ने मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन एसयूवी को तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट XV MT, दूसरा वेरिएंट टर्बो XV MT और तीसरा वेरिएंट टर्बो XV CVT है। इस एसयूवी के XV MT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये, टर्बो XV MT वेरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये और तीसरे टॉप वेरिएंट टर्बो XV CVT की कीमत 10. 46 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां बताई गई कीमतें (एक्स शोरूम) हैं।
  2. Nissan Magnite Kuro Edition:एक्सटीरियर- एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके नाम के साथ ही इसके एक्सटीरियर को दिया है। कुरो एक जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब काला होता है। इस तरह कंपनी ने इसके नाम को सार्थक करते हुए इसके एक्सटीरियर में काफी ब्लैक एलिमेंट को दिया है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, दरवाजे के हैंडल, अलॉय व्हील और हेडलाइट्स में एक्सेंट शामिल हैं।
  3. Nissan Magnite Kuro Edition: इंटीरियर- निसान ने इसके इंटीरियर में भी ओवरऑल ब्लैक थीम को लागू किया है जिसमें रूफ लाइनर, सन वाइजर, डोर ट्रिम्स, डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट सराउंड में डार्क शेड है। कुल मिलाकर यह ब्लैक थीम निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को एक स्पोर्टी लुक देती है।
  4. Nissan Magnite Kuro Edition: फीचर्स- निसान कुरो एडिशन में मिलने वाले फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, एक सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, एक वायरलेस चार्जर, एक व्यापक आईआरवीएम, एक 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स को भी जोड़ा है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं।
  5. Nissan Magnite Kuro Edition:पावरट्रेन- निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को पावर देने के लिए कंपनी ने दो इंजन विकल्पों को दिया है। पहला इंजन 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और दूसरा ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इन इंजन विकल्पों के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

(Source- DriveSpark)