Nissan India ने भारत के घरेलू बाजार में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का नया एडिशन मैग्नाइट कुरो (Magnite Kuro Edition) को लॉन्च कर दिया है। मैग्नाइट का यह नया एडिशन इसके एक्सवी ट्रिप पर बेस्ड है जो नए कॉस्मेटिक अपडेट के चलते मौजूदा मॉडल से काफी अलग दिखाई दे रहा है। कंपनी ने डार्क थीम वाले इस एडिशन को लॉन्च करके फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिक्री को बढ़ाने का एक प्रयास किया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस वेरिएंट की कीमत से लेकर इंजन तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Nissan Magnite Kuro Edition: कीमत
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को कंपनी ने दो ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें पहला मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन वाला सीवीटी वेरिएंट है। पहले पेट्रोल MT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये है तो टर्बो पेट्रोल इंजन वाले सीवीटी वेरिएंट की कीमत 10.46 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Nissan Magnite Kuro Edition: क्या हैं नए अपडेट
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को रेगुलर मॉडल से अलग बनाने के लिए कंपनी ने तमाम कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं जिसमें मोटे काले ट्रिम बॉर्डर के साथ काले रंग का ग्रिल सेक्शन दिया गया है, जबकि स्किड प्लेट, छत और दरवाजे के हैंडल भी काले रंग में तैयार किए गए हैं। अलॉय व्हील्स में विंडो ट्रिम्स के साथ ब्लैक फिनिश भी है और कॉन्ट्रास्ट रेड ब्रेक कैलिपर्स स्पोर्टीनेस बढ़ाते हैं। अन्य बाहरी मुख्य आकर्षण हल्के स्मोक्ड-आउट हेडलैंप और टेल लैंप हैं।
Nissan Magnite Kuro Edition: इंटीरियर
निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन के इंटीरियर में काले रंग के इंटीरियर डोर हैंडल, एक ब्लैक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एचवीएसी वेंट के साथ-साथ छत लाइनर भी शामिल हैं। फीचर लिस्ट में कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम को शामिल किया गया है।
Nissan Magnite Kuro Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस एसयूवी में कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया है जिसका मतलब है कि निसान मैग्नाइट कुरो संस्करण में मौजूदा मॉडल में मिलने वाला 1.0 लीटर, तीन-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 72 एचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मिलने वाला दूसरा टर्बो पेट्रोल इंजन उसी इंजन 100 एचपी की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्पेशल एडिशन के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एमटी या सीवीटी का विकल्प दिया गया है।