कॉम्पैक्ट एसयूवी के दीवानों के लिए मार्केट में एक गाड़ी तहलका मचाने आ गई है। दरअसल, निसान इंडिया ने शुक्रवार को फेसलिफ्टेड मैग्नाइट का नया वर्जन लॉन्च कर दिया। इस गाड़ी ने लॉन्च होते ही ऑटो इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है और इसकी वजह इसकी कीमत है। 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई इस गाड़ी ने किफायती गाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने स्टाइलिंग में बड़े बदलावों के साथ-साथ इस मॉडल में और अधिक फीचर्स जोड़े हैं।
किस मॉडल की क्या है कीमत?
निसान ने एंट्री-लेवल वैरिएंट की कीमत में कुछ बदलाव नहीं किया है। मैनुअल मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमतें रु.5.99 लाख से 9.10 लाख तक हैं और 1.0-लीटर एएमटी वैरिएंट के लिए कीमत 6.60 लाख से 9.60 लाख तक हैं, जबकि 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल मॉडल के लिए कीमत 9.19 लाख से 10.35 लाख तक है। वहीं टर्बो-पेट्रोल सीवीटी वैरिएंट के लिए कीमत 9.79 लाख से 11.50 लाख तक हैं। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम प्राइज है।
1.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक भी गई है
निसान इंडिया की यह गाड़ी लॉन्च होते ही मार्केट में छा गई है। कंपनी ने कहा है कि तकरीबन 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो भी गई है। अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी बेहतर अवतार में पेश किया जा रहा है। नई निसान मैग्नाइट का लुक और डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में अलग बनाते हैं।
गाड़ी के फीचर्स और माइलेज
गाड़ी के फीचर्स और माइलेज की बात करें तो इस कार को कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस गाड़ी का इंजन 74kw की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस गाड़ी की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 20 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 17.4 किमी/लीटर तक का दावा किया है। इसके इंजन को मिरर बोर सिलिंडर कोटिंग के साथ बेहर क्रैंक शॉफ्ट और इलेक्ट्रिक टर्बो एक्टुएटर्स से लैस किया गया है।
सेफ्टी फीचर्स में भी गाड़ी का नहीं कोई तोड़
कंपनी ने इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं। इस गाड़ी 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे धांसू फीचर्स हैं।