Nissan India ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का अपडेट वेरिएंट लॉन्च किया है जो अपने सेगमेंट में एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आने वाली सबसे किफायती एसयूवी बन गई है। इस लॉन्च के बाद आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में अपनी तीन नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसमें तीन एसयूवी और एक एमपीवी होने की संभावना है।
Upcoming Nissan X-Trail
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जिस एसयूवी को सबसे पहले लॉन्च कर सकती है उसमें पहला नाम निसान एक्स ट्रेल का है जिसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक और वोक्सवैगन टिगुआन के साथ होगा। इस एसयूवी में पावरट्रेन के दो विकल्प मिलने की उम्मीद है जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड) और दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (स्ट्रांग हाइब्रिड ) होगा। इसके अलावा इसकी सेफ्टी को अपडेट करते हुए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ एक एडवांस सेफ्टी फीचर्स की पूरी रेंज दी जा सकती है।
Renault Triber पर आधारित नई एमपीवी
निसान की अपकमिंग कारों की लिस्ट में दूसरी कार एक एमपीवी है जो रेनॉल्ट ट्राइबर पर आधारित होगी जिसे 7 और 8 सीटिंग प्लान के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें संभवतः आजमाए और परखे हुए रेनॉल्ट ट्राइबर प्लेटफॉर्म पर निर्मित, 1.0 लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
नई मिड साइज निसान एसयूवी (5-सीटर)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान नई 5-सीटर मिड साइज एसयूवी के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में फिर से प्रवेश करने की योजना बना रही है। इस 5 सीटर एसयूवी के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, इस एसयूवी को हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों के साथ मुकाबले के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है। इसका डिजाइन संभवतः शार्प और मस्कुलर होगा और इसमें कई खूबियां हो सकती हैं।
हमें उम्मीद है कि निसान एक टर्बो पेट्रोल इंजन पेश करेगी। इससे शहर और हाईवे ड्राइविंग के लिए पर्याप्त प्रदर्शन सुनिश्चित होना चाहिए। कार निर्माता निचले वेरिएंट पर एक छोटा पेट्रोल इंजन विकल्प, शायद 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकता है।
नई मिड साइज निसान एसयूवी (7-सीटर)
निसान अपनी मिड साइज एसयूवी का 7-सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है। यह संभवतः एक एक्सटेंडेड व्हीलबेस एडिशन होगा, जिसमें इसके 5-सीटर समकक्ष के समान इंटीरियर और एक्सटीरियर होगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इसके 2025 या उसके एक साल बाद बाजार में आने की उम्मीद है, यह एसयूवी संभवतः अच्छी तरह से सुसज्जित होगी और इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धी होगी। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, Tata Safari और MG Hector Plus से होगा।