Nissan ने भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में अपनी मिड साइज एसयूवी निसान किक्स को साल 2019 में लॉन्च किया था। मगर इस सेगमेंट में देरी से शुरुआत के चलते कंपनी को इसकी बिक्री में कुछ खास हासिल नहीं हुआ था, जिसके चलते कंपनी ने इस एसयूवी को भारतीय मार्केट से हटा दिया था। वर्तमान में जापानी वाहन निर्माता की सिर्फ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट भारतीय बाजार में मौजूद है।
अब कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि निसान भारत में अपनी दो नई एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। हाल ही में नेक्सट जनरेशन निसान किक्स की स्पाई इमेज सामने आई हैं। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए इस मिड साइज एसयूवी के नए अवतार की कंप्लीट डिटेल।
Next-gen Nissan Kicks spied: डिज़ाइन अपडेट
निसान नेक्स्ट जनरेशन की किक्स का परीक्षण करने में व्यस्त है और उम्मीद है कि इसे अगले साल किसी समय ग्लोबल मार्केट में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित नई किक्स मौजूदा मॉडल की तुलना में डायमेंशन में बड़ी होगी। किक्स टेस्टिंग मॉड्यूल की स्पाई इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि, यह एक भारी-भरकम दिखने वाले बोनट के साथ ज्यादा मस्कुलर नजर आ रही है और सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक सपाट ग्रिल है। इसके फ्रंट बम्पर में एक बड़ा एयर डैम भी लगा हुआ है। हालांकि टेस्टिंग मॉडल काफी हद तक छिपा हुआ है, नई किक्स में स्प्लिट हेडलाइट्स मिल सकती हैं।
साइड प्रोफाइल को एक लो रूफ लाइट के साथ कंटेम्पररी बनाने के लिए बदल दिया गया है जो सी-पिलर और रूफ स्पॉइलर के साथ मर्ज हो जाता है। एक और विजुअल अपडेट है कि बाहरी रियर व्यू मिरर ए-पिलर के बजाय बॉडी पर लगाए गए हैं। दूसरी तरफ, केबिन को नए डैशबोर्ड डिज़ाइन, बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए स्टीयरिंग व्हील और कई नई सुविधाओं के साथ पूरी तरह से नया रूप दिए जाने की उम्मीद है।
Next-gen Nissan Kicks spied: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंटरनेशनल मार्केट में किक्स दो वर्जन में उपलब्ध है। संयुक्त राज्य अमेरिका में, किक्स 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 120bhp के आउटपुट और 154.5Nm टॉर्क के साथ आती है। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव पर आधारित है और सीवीटी ऑटोमेटिक से जुड़ा है। सिंगापुर जैसे अन्य बाजारों में, किक्स 1.2-लीटर 3-सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन 127bhp और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Next-gen Nissan Kicks spied: क्या भारत में लॉन्च होगी नई निसान किक्स ?
फिलहाल, निसान की तरफ से मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि कंपनी सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म का एक हैवी लोकलाइज्ड एडिशन पेश करेगी। रेनॉल्ट और निसान दोनों नई डस्टर की तरह एक मिड साइज की हुंडई क्रेटा राइवल लॉन्च करेंगे जो उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और एक और एसयूवी जो सी सेगमेंट में ऊंची होगी।