टीवीएस मोटर्स ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर को 11 साल के लंबे अंतराल के बाद नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नया इंजन, ज्यादा टेक्नोलॉजी, नई स्टाइलिंग और एक्स्ट्रा प्रैक्टिकल बदलावों के साथ पेश किया है। 2024 टीवीएस जुपिटर 110 की कीमत 73,700 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

New TVS Jupiter 110: अपडेट, वैरिएंट, कीमत

पहले टीवीएस जुपिटर 110 का डिज़ाइन काफी सिंपल था लेकिन यह 2024 एडिशन पूरी तरह से नए ट्रैक पर जाता दिखाई दे रहा है। अब इस स्कूटर के फ्रंट और रियर साइड में दोनों तरफ बड़े आकार वाले एलईडी डीआरएल को लगाया गया है, जिनमें टर्न सिग्नल इंटीग्रेटे किए गए हैं। 2024 जुपिटर 110 के बॉडी पैनल भी अब बहुत शार्प हैं और कुल मिलाकर, यह 110cc फैमिली स्कूटर श्रेणी में सबसे शार्प डिजाइन में से एक है।

New TVS Jupiter 110: मिलेगी दो हेलमेट रखने की जगह

2024 जुपिटर 110 में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे फ्लोरबोर्ड के नीचे फिट किया गया है। इसके फ्रंट में एप्रन पर एक ओपनिंग है, जो अतिरिक्त सुविधा के लिए है। जुपिटर में अब एक बड़ा 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज एरिया दिया गया है, जिसमें दो हाफ फेस हेलमेट रखे जा सकते हैं।

New TVS Jupiter 110: नया पावरफुल इंजन

नए टीवीएस जुपिटर 110 में कंपनी ने नया 113cc इंजन भी जुपिटर 125 से लिया गया है, जो 8 एचपी की पावर और 9.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह सेगमेंट-फर्स्ट ‘iGO असिस्ट’ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक वाला स्कूटर बन गया है। इस सिस्टम में सामान्य से ज़्यादा शक्तिशाली बैटरी (डाउन होने पर इंजन द्वारा रिचार्ज की जाती है) शामिल है जो एक सहायक ISG मोटर को पावर सप्लाई करती है और ज़रूरत पड़ने पर थोड़ी अतिरिक्त ऊर्जा देती है।

New TVS Jupiter 110: ब्रेकिंग सिस्टम

जुपिटर 110 इस सेगमेंट में इकलौता ऐसा स्कूटर है जिसमें 12 इंच के व्हील दिए गए हैं, जिसमें दोनों छोर पर 90/90-12 टायर लगे हैं। इसके टॉप वेरिएंट में 220 मिमी फ्रंट डिस्क का उपयोग किया गया है, जबकि सभी वेरिएंट में 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।

New TVS Jupiter 110: फीचर्स

नए टीवीएस जुपिटर 110 के टॉप वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉयस असिस्ट के साथ एक नया ब्लूटूथ-कनेक्टेड डिजिटल डिस्प्ले उपलब्ध है। TVS SmartXconnect ऐप में कई सुविधाएं हैं जिन्हें आपके स्मार्टफ़ोन से डैश को जोड़कर एक्सेस किया जा सकता है। 2024 जुपिटर 110 में स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी है, जो फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने में मदद करेगी।

New TVS Jupiter 110: इमरजेंसी इंडिकेटर ब्लिंकर

टू व्हीलर सेक्टर में जिस टेक्नोलॉजी का तेजी से इस्तेमाल हो रहा है वह आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने पर तेजी से ब्लिंक होने वाले इंडिकेटर हैं,जो अब टीवीएस जुपिटर 110 में मिलेगा। इमरजेंसी ब्रेकिंग इंडिकेटर सेफ्टी के लिहाज से काफी उपयोगी फीचर है, जो अपने आप 100 मीटर या मोड़ लेने के 20 सेकंड बाद बंद हो जाएंगे।

New TVS Jupiter 110: वेरिएंट

2024 टीवीएस जुपिटर 110 को कंपनी ने 4 वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसमें पहला ड्रम, दूसरा ड्रम अलॉय, तीसरा ड्रम SmartXonnectऔर चौथा वेरिएंट डिस्क SmartXonnect है। इन सभी वेरिएंट के साथ कंपनी छह कलर ऑप्शन दे रही है।

New TVS Jupiter 110: मुकाबला

2024 TVS Jupiter 110 का इस सेगमेंट में सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा के साथ होता है, जिसे 76 हजार से 82 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ खरीदा जा सकता है।