Tata Motors ने 25 नवंबर को लॉन्च हुई अपनी नई मिडसाइज एसयूवी टाटा सिएरा (SUV Tata Sierra) के टॉप-स्पेक Accomplished और Accomplished+ वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से कीमतें जारी की थीं और अब इसके साथ ही Sierra की पूरी प्राइस रेंज सामने आ गई है। Accomplished वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि रेंज-टॉपिंग Accomplished+ वेरिएंट 21.29 लाख तक जाता है।

Tata Sierra Accomplished और Accomplished+ की कीमतें (लाख में)


Tata Sierra इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

नई Tata Sierra को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है:

1.5L NA पेट्रोल – 106hp

1.5L डीज़ल – 116hp

1.5L टर्बो पेट्रोल – 160hp

गियरबॉक्स विकल्पों में शामिल हैं:

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड ऑटोमैटिक

7-स्पीड DCT (चुनिंदा वेरिएंट्स में)

Accomplished वेरिएंट में लगभग सभी इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जबकि Accomplished+ वेरिएंट केवल टर्बो पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ही उपलब्ध है।

Tata Sierra Accomplished वेरिएंट के फीचर्स

Accomplished ट्रिम में Tata ने फीचर्स की लंबी सूची दी है, जिसमें शामिल हैं:

Level 2 ADAS

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

पैनोरमिक सनरूफ

12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम

हेड-अप डिस्प्ले (HUD)

वायरलेस चार्जिंग

6-वे पावर ड्राइवर सीट

बॉस मोड और एम्बिएंट लाइटिंग

Tata Sierra Accomplished+ में मिलते हैं ये एक्स्ट्रा फीचर्स

Accomplished+ वेरिएंट को और ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है। इसमें अतिरिक्त रूप से मिलते हैं:

12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले

पावर्ड टेलगेट

केबिन एयर प्यूरिफायर

ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन

LED हेडलैंप्स

वेलकम और गुडबाय लाइट एनिमेशन

सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

एडवांस Level 2 ADAS फीचर्स

ऑटो-डिमिंग IRVM

Jansatta Automobile Expert Conclusion

नई Tata Sierra अपने सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स, दमदार इंजन और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आई है। खासतौर पर Accomplished+ वेरिएंट उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो एक फुली-लोडेड SUV की तलाश में हैं।