रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतीक्षित Himalayan 750 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। अबकी बार बाइक में कुछ नए बदलाव देखने को मिले हैं, जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि कंपनी इसका एक रोड-फोकस्ड टूरिंग वेरिएंट भी तैयार कर रही है। चलिए देर न करते हुए जान लेते हैं टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई इस हिमालयन 750 की हर वो डिटेल, जो आपके लिए जानना जरूरी है।

New Royal Enfield Himalayan 750: नए वेरिएंट की खासियत

लेटेस्ट टेस्टिंग के दौरान Himalayan 750 को कास्ट एलॉय व्हील्स के साथ देखा गया। अब तक यह बाइक वायर-स्पोक व्हील्स के साथ टेस्टिंग में नज़र आ रही थी। एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल इस बात का संकेत है कि कंपनी इसे खासतौर पर हाईवे और ऑन-रोड टूरिंग के लिए तैयार कर रही है। बाइक में वही सर्कुलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो Himalayan 450 में दिया गया है।

New Royal Enfield Himalayan 750: नया प्लेटफार्म और डिजाइन

Himalayan 750 को पूरी तरह नए चेसिस और सबफ्रेम पर तैयार किया जा रहा है। इसमें आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। बाइक में हाई-माउंटेड फेयरिंग, राउंड हेडलैंप, स्प्लिट सीट डिज़ाइन, अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट और फुल LED लाइटिंग देखने को मिलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी राइडर एड्स भी मिल सकती हैं।

New Royal Enfield Himalayan 750: दमदार 750cc इंजन

इस बाइक का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया 750cc ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा। माना जा रहा है कि यह इंजन रॉयल एनफील्ड के मौजूदा 650cc ट्विन इंजन पर आधारित होगा, लेकिन ज्यादा पावर और टॉर्क देगा। उम्मीद है कि यह इंजन 50bhp से अधिक पावर और लो-एंड टॉर्क प्रदान करेगा, जिससे इसे लंबी टूरिंग और हाईवे राइडिंग के लिए बेहतरीन बनाया जाएगा।

New Royal Enfield Himalayan 750: कब होगी लॉन्च?

टेस्टिंग के दौरान जो प्रोटोटाइप देखे गए हैं, वे काफी हद तक प्रोडक्शन-रेडी लगते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस साल होने वाले EICMA 2025 इवेंट में Himalayan 750 को पेश कर सकती है। इसके साथ ही रॉयल एनफ़ील्ड अपनी अन्य नई मोटरसाइकिलें, जैसे Flying Flea और Himalayan का इलेक्ट्रिक वर्जन भी दिखा सकती है।