Mercedes-Benz भारत में अपनी सेकंड जनरेशन जीएलसी एसयूवी (New Mercedes GLC) को 9 अगस्त 2023 के दिन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस एसयूवी की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी द्वारा ऑफिशियल बुकिंग शुरू किए जाने से पहले ही कुछ डीलरशिप ने अनऑफिशियली इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। यहां आप जान लीजिए इस नई मर्सिडीज की बुकिंग प्रोसेस से लेकर इंजन, फीचर्स और राइवल्स की डिटेल।
New Mercedes GLC: इंजन स्पेसिफिकेशन
नई मर्सिडीज जीएलसी के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ भारत में उतारेगी। इसमें पहला GLC 300 पेट्रोल और दूसरा GLC 220d डीजल इंजन होगा। इन दोनों पावरट्रेन विकल्पों को मर्सिडीज-बेंज 4मैटिक ऑफ-रोड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। यह दोनों इंजन 2.0-लीटर क्षमता वाले होंगे जिनके साथ 48V क्षमता वाला इंटीग्रेटेड मोटर को जोड़ा जाएगा जो इस इंजन को 23hp की एक्स्ट्रा पावर देने का काम करेगी।
New Mercedes GLC: फीचर्स क्या होंगे ?
मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च होने वाली नई जीएलसी का ग्लोबल डेब्यू एक साल पहले किया था। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी, ज्यादा आकर्षक और ज्यादा फीचर्स वाली है। कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को करीब-करीब नई सी-क्लास की तरह बनाया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें दो स्क्रीन मिलने वाली हैं। पहली स्क्रीन 12.3 इंच साइज वाली है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर काम करेगी। दूसरी स्क्रीन 11.9 इंच की पोट्रेट ओरिएंटेड टचस्क्रीन है जिसे नए एनटी7 इंटरफेस के साथ पेश किया जाएगा।
New Mercedes GLC: कीमत, डिलीवरी और मुकाबला
कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है। भारत में 9 अगस्त को लॉन्च होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया अगस्त के लास्ट हफ्ते में इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर देगी। नई मर्सिडीज जीएलसी के राइवल्स की बात करें तो भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60, लेक्सस एनएक्स और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ होना है।