KTM India बहुत जल्द अपनी ऑल न्यू केटीएम 390 ड्यूक को लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले इस All New KTM 390 Duke की विदेशों में अंतिम टेस्ट चल रहे हैं। नई पीढ़ी की ड्यूक को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी हासिल नहीं हुई है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि नई केटीएम 390 ड्यूक से क्या हो सकती हैं उम्मीदें।

New KTM 390 Duke: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई 390 ड्यूक में 399cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित हो सकता है। यह इंजन मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 373cc मोटर से थोड़ा बड़ा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नए पावरट्रेन के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। मौजूदा 390 Duke का आउटपुट 9,000 rpm पर 43bhp और 7,000 rpm पर 37Nm का टॉर्क है।

New KTM 390 Duke: फीचर्स और इक्विपमेंट

नेक्स्ट जनरेशन केटीएम 390 ड्यूक के फ्रंट और रियर दोनों तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है जो केटीएम 390 एडवेंचर से उधार लिया जा सकता है, जिसमें 30 स्टेप्स कंप्रेशन और रिबाउंड के साथ एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं और रियर मोनोशॉक में 10 स्टेप्स प्रीलोड और 20 स्टेप्स रिबाउंड एडजस्टेबलिटी होती है।

नई 390 ड्यूक में IMU से लैस लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS और विभिन्न राइड मोड पेश किए जा सकते हैं। यह क्विक शिफ्टर और स्लिपर क्लच, टीएफटी कलर ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइड-बाय-वायर तकनीक की पेशकश जारी रखेगा।

New KTM 390 Duke: लॉन्च टाइमलाइन

केटीएम नवंबर 2023 में मिलान में ईआईसीएमए मोटर शो में नई 390 ड्यूक का प्रदर्शन करेगा। रिपोर्टों से पता चलता है कि अगली पीढ़ी की 390 ड्यूक दोपहिया शो के तुरंत बाद भारत में अपनी शुरुआत कर सकती है, लेकिन पूरी संभावना है कि बाइक 2024 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो सकती है।