Hero MotoCorp ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन Karizma XMR 2023 से से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस बाइक को हाल ही में हुए एक डीलर इवेंट में पेश किया था। इस बाइक को अनवील करने के बाद कंपनी इसे अगले तीन महीने में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इसके लॉन्च और कीमत के बारे में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है।
डीलर इवेंट में पेश की गई 2023 Hero Karizma XMR को हीरो मोटोकॉर्प वैल्यू फॉर मनी बाइक के तौर पर पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पोर्टी डिजाइन, हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली ये बाइक अपने सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली बाइक हो सकती है। न्यू जनरेशन हीरो करिज्मा जेडएमआर में यूएसडी फोर्क्स, राइड-बाय-वायर टेक, स्लिपर क्लच आदि जैसी फीचर्स को दिया जा सकता है।
अगर आपको भी है 2023 हीरो करिज्मा जेडएमआर (2023 Hero Karizma XMR) के लॉन्च होने का इंतजार तो यहां जान लीजिए इसके इंजन से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
2023 Hero Karizma XMR: डिजाइन और स्टाइल
नई-जेनरेशन करिज्मा का डिजाइन काफी हद तक इसके पुराने मॉडल से ही लिया गया है इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक चेंज को दिया गया है। इसके अलावा इसमें फास्ट पैनलिंग और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ आरामदायक राइडिंग स्टांस को भी दिया गया है। बाइक के बैलेंस और हैंडलिंग पहले भी पसंद किया जाता था और उम्मीद है इस नई करिज्मा को भी इन दोनों वजहों से पसंद किया जाएगा।
2023 Hero Karizma XMR: Engine
न्यू जनरेशन Karizma ZMR में नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए सिंगल सिलेंडर वाले 210cc इंजन को लगाया जाएगा। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। हालांकि कंपनी ने इसकी पावर और टॉर्क के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई-जेन करिज्मा जेडएमआर करीब 25 बीएचपी की अधिकतम पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है जिसके साथ स्लिपर क्लच को भी दिया जाएगा।
2023 Hero Karizma XMR: Braking and Suspension
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में 5 टाइम एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
2023 Hero Karizma XMR: Features
हीरो करिज्मा जेडएमआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, राइड-बाय-वायर टेक, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
2023 Hero Karizma XMR: Rivals
नई-जेन करिज्मा जेडएमआर के लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला, Bajaj Pulsar 250, Gixxer 250 और Dominar 250 जैसे पॉपुलर बाइक्स के साथ होना है।