New Bajaj Pulsar Classic 2026 Launch Timeline: बजाज ऑटो की सबसे लोकप्रिय स्पोर्टी मोटरसाइकिलों में से एक Bajaj Pulsar अगले साल अपने 25 साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजीव बजाज पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2026 ‘Pulsar का साल’ होने वाला है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट से सामने आई नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी Pulsar Classic रेंज को एक मेजर अपडेट देने की तैयारी में है।
Updated Bajaj Pulsar Classic: नए प्लेटफॉर्म पर होंगी तैयार
Bajaj की Pulsar फैमिली फिलहाल तीन हिस्सों में बंटी हुई है —
Classic
N Series
NS/RS Series
हालांकि Pulsar Classic (125cc और 150cc) आज भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में शामिल हैं, लेकिन डिजाइन और प्लेटफॉर्म के मामले में ये सबसे पुरानी हो चुकी हैं।
क्या होंगे मुख्य अपडेट्स ?
Pulsar Classic को मिलेगा पूरी तरह नया प्लेटफॉर्म
Pulsar 125 और Pulsar 150 होंगे पहले अपडेटेड मॉडल
लॉन्च टाइमलाइन: 2026 का दूसरा आधा हिस्सा (फेस्टिव सीजन)
20 साल पुराने ‘Wolf Eye’ डिजाइन को मिलेगा नया अवतार
साल 2026 में Pulsar के आइकॉनिक ‘Wolf Eye’ हेडलैंप डिजाइन को भी 20 साल पूरे हो जाएंगे। यही वजह है कि Bajaj डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव की बजाय evolutionary approach अपना सकती है।
मस्क्युलर फ्यूल टैंक
शार्प बॉडी लाइन्स
क्लासिक Pulsar DNA बरकरार रहने की उम्मीद
हालांकि इस बार डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न और फ्रेश होगा।
New Bajaj Pulsar Classic: चेसिस और सस्पेंशन में बड़ा बदलाव
मौजूदा Pulsar Classic मॉडल्स में
डबल क्रैडल फ्रेम
ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर
दिए जाते हैं।
2026 मॉडल में संभावित बदलाव:
नया मॉडर्न चेसिस
मोनोशॉक रियर सस्पेंशन (Pulsar N Series जैसा)
बेहतर राइड क्वालिटी और हैंडलिंग
नए चेसिस के साथ इंजन को stressed member के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंजन में क्या होगा नया?
फिलहाल इंजन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि:
Pulsar 125 – 125cc इंजन के साथ जारी रहेगी
Pulsar 150 – 150cc इंजन को मिलेगा अपडेट
इन इंजनों को नए एमिशन नॉर्म्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से ट्यून किया जाएगा।
फीचर्स में पल्सर क्लासिक होगी पूरी तरह मॉडर्न
नई Pulsar Classic में मिलने वाले संभावित फीचर्स:
LED हेडलैंप और टेललैंप
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
Bluetooth कनेक्टिविटी
स्मार्ट नोटिफिकेशन अलर्ट
New Bajaj Pulsar 2026 लॉन्च डेट और कीमत
हालांकि हाल ही में Pulsar 150 और 220 में LED इंडिकेटर और नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, लेकिन 2026 में आने वाला अपडेट पूरी तरह जनरेशन चेंज होगा।
Expected Launch: अगस्त 2026 (त्योहारी सीजन से पहले)
Expected Price (Ex-showroom):
New Pulsar 125: 80,000 हजार से 90,000 हजार
New Pulsar 150: 1.05 लाख से 1.15 लाख
Jansatta Auto Expert Conclusion
25 साल पूरे होने के मौके पर Bajaj Pulsar Classic 2026 एक नई शुरुआत करने जा रही है। नया प्लेटफॉर्म, बेहतर सस्पेंशन, मॉडर्न फीचर्स और क्लासिक डिजाइन के साथ ये बाइक एक बार फिर मिडिल क्लास युवाओं की पहली पसंद बन सकती है।
(Source: Autocar India)
