जापानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल का MY23 (MY23 Kawasaki Ninja 300) एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को इंजन में बड़े अपडेट देने के अलावा तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है। यहां जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर कीमत तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

MY23 Kawasaki Ninja 300 Price

कावासाकी निंजा 300 को कंपनी ने भारत में 3.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।

MY23 Kawasaki Ninja 300 Color Option

कावासाकी निंजा 300 के नए अपडेट वर्जन को कंपनी ने तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर लाइम ग्रीन, दूसरा कैंडी लाइम ग्रीन और तीसरा मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे कलर है।

MY23 Kawasaki Ninja 300 Engine

कावासाकी ने इस बाइक में वीनतम बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुकूल इंजन जो ओबीडी2 पोर्ट के साथ आता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 296 सीसी का इंजन दिया गया है जो पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 38.5 bhp की अधिकतम पावर और 26.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को पावर सप्लाई करता है। राइडिंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने MY23 कावासाकी निंजा 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी जोड़ा है।

MY23 Kawasaki Ninja 300 Braking and Suspension

कावासाकी निन्जा 300 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 290 एमएम का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में सिंगल-पिस्टन कैलिपर वाला 220 एमएम का पेटल डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल के फ्रंट में 37 एमएम का पारंपरिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में लिंकेज से लैस यूनी-ट्रैक मोनो-शॉक को दिया गया है।