Top 5 Maruti Jimny Accessories: मारुति जिम्नी 5 डोर का भारतीय कार सेक्टर में प्रवेश हो चुका है जिसकी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग कंपनी को मिल चुकी हैं। अगर आप भी इस ऑफ रोड एसयूवी की बुकिंग कर चुके हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए इसके लिए लिए बेस्ट एसेसरीज की डिटेल जो Maruti Suzuki Jimny को और आकर्षक बनाने के साथ साथ सेफ्टी और यूटिलिटी को भी बढ़ाती हैं।

Maruti Suzuki Jimny Top 5 must have accessories

Maruti Suzuki Jimny Side cladding

मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलता है ब्लैक व्हील आर्च और जो ग्राहक इस एसयूवी को ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाना चाहते हैं वो साइड क्लैड्डिंग को बतौर असिस्टेंस लगा सकते हैं। क्लैड्डिंग पर दी गई सिल्वर फिनिश इसके निचले हिस्से के सेफ्टी बढ़ाकर उसे एक मस्कुलर लुक भी देगी।

Maruti Suzuki Jimny Roof rack

मारुति जिम्नी में कंपनी ने ड्रिप रेल्स के साथ एक फ्लैट रूफ को दिया है जो एडवेंचर ट्रिप के दौरान रूफ रैक, रूफटॉप टेंट, शामियाना जैसे विकल्पों को जोड़ने की परमिशन देती है। मारुति सुजुकी एसेसरीज में रूफ रैक की पेशकश भी करती है जो अन्य कारों की तुलना में ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बताई जाती है। एडवेंचर ट्रिप पर जाने के शौकीन लोगों के लिए रूफ रैक एक अच्छा विकल्प है।

Maruti Suzuki Jimny Decals

मारुति सुजुकी ने जिम्नी 5 डोर को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान डेकल्स के साथ शोकेस किया था उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के बाद भी इसे जारी रखेगी। अगर कंपनी इसके साथ में नहीं देती है तो इसे मारुति डीलरशिप के जरिए भी इस एसयूवी का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Maruti Suzuki Jimny Chrome accents

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों द्वारा क्रोम को काफी पसंद किया जाता है और इस बात को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने Jimny को ढेर सारे क्रोम के साथ पेश किया है। मारुति जिम्नी में मिलने वाले क्रोम की बात करें तो यह ग्रिल, डोर हैंडल, फॉग लैंप और टेल लैंप के लिए दिया गया है। इस क्रोम एसेसरीज को सिंगल या पैकेज के रूप में खरीदा जा सकता है।

Maruti Suzuki Jimny Spare Tyre cover

किसी भी एसयूवी को एक स्पोर्टी लुक देता है उसके टेलगेट पर लगा स्टेपनी टायर जिसे कवर करने के लिए आकर्षक कवर कंपनी भी ऑफर करती है और बाहर मार्केट में भी उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो के दौरान जिम्नी के साथ एक क्रोम कवर को पेश किया था जो इसके पूरे टायर को कवर करके एसयूवी के रियर साइड को और ज्यादा स्पोर्टियर बना रहा है। कंपनी इसे व्हील कवर को कार के साथ दे सकती है। अगर कंपनी इसे एसयूवी के साथ नहीं देती है तो इसे किसी भी मारुति डीलरशिप या मार्केट से खरीदा जा सकता है।