2024 शुरू होने में महज कुछ दिन शेष रह गए हैं ऐसे में तमाम कंपनियों द्वारा 2023 दिसंबर में अपनी ज्यादा से ज्यादा कारों को बेचने की कोशिश की जा रही है, जिसमें आकर्षक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। हुंडई मोटर्स के बाद एमजी मोटर ने भारत में अपनी मौजूदा लाइनअप के चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है जो 1 लाख रुपये तक है।

साल के अंत में एमजी मोटर जिन कारों पर ये बड़ी छूट दे रही है उसमें एस्टर, हेक्टर, कॉमेट, ग्लॉस्टर का नाम शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक ही मान्य है। अब देर न करते हुए जान लीजिए किस कार को खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है।

एमजी एस्टर, जेडएस ईवी पर ईयर एंड डिस्काउंट

Astor
Astor

एमजी एस्टर और उसके ऑल-इलेक्ट्रिक सिबलिंग जेडएस ईवी पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट और डिस्काउंट को पेश किया गया है। इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। एसटोर की कीमतें 10.82 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 18.69 लाख रुपये तक जाती हैं, जबकि ZS EV की कीमत 22.88 लाख रुपये से 26.00 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।

ZS EV
ZS EV

एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस पर ईयर एंड डिस्काउंट

Hector
Hector

एमजी हेक्टर रेंज के लिए 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 50,000 रुपये का लाभ दे रही है जिसमें 5-सीटर हेक्टर और 6- और 7-सीटर हेक्टर प्लस शामिल हैं। पहले की कीमत 15-22 लाख रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 17.80 लाख रुपये से 22.73 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।

Hector Plus
Hector Plus

एमजी कॉमेट ईवी, ग्लॉस्टर पर ईयर एंड डिस्काउंट


MG Comet EV
MG Comet EV

एमजी मोटर अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार Comet पर 65,000 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो टॉलबॉय हैचबैक की कीमत 7.98 लाख रुपये से 10.63 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।

Gloster
Gloster

कार निर्माता की प्रमुख पेशकश ग्लॉस्टर का लाभ 1.0 लाख रुपये तक के बेनिफिट के साथ लिया जा सकता है। इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बड़ी डी-सेगमेंट एसयूवी की कीमत 38.80–43.87 लाख (एक्स-शोरूम) है।