एमजी इंडिया ने अपनी एसयूवी एस्टर की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एमजी एस्टर की कीमतों में हुआ इजाफा 27,000 रुपये तक है, जो इसके चुनिंदा वेरिएंट पर ही लागू होगा। कीमत बढ़ने के बाद अब एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल में जाने पर 18.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।
MG Astor Prices Hike: किन वेरिएंट की बढ़ी कीमत
एमजी एस्टर के सैवी प्रो टर्बो 1.3 एटी संगरिया रेड, सैवी प्रो 1.5 सीवीटी संगरिया रेड और सैवी प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी वेरिएंट अब 27,000 रुपये महंगे होंगे, जबकि शार्प प्रो 1.5 सीवीटी आइवरी वर्जन की कीमत 26,000 रुपये और शार्प प्रो 1.5 एमटी आइवरी और सेलेक्ट 1.5 सीवीटी आइवरी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 24,000 रुपये और 21,000 रुपये अधिक होगी।
एमजी एस्टोर शाइन 1.5 एमटी आइवरी और सेलेक्ट 1.5 एमटी आइवरी वेरिएंट में रुचि रखने वाले ग्राहकों को 20,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। ऊपर बताए गए मॉडल के अलावा एमजी एस्टोर के बाकी सभी वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
MG Astor Prices Hike: कलर ऑप्शन
एमजी एस्टर को पांच मोनोटोन और एक डुअल टोन रंग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट, स्टारी ब्लैक और डुअल टोन व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं।
MG Astor Prices Hike: इंजन और ट्रांसमिशन
एमजी एस्टोर को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमे पहला इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 140 PS की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन विकल्प 5-स्पीड MT और CVT ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 110 PS की पावर और 144 Nm एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
MG Astor Prices Hike: फीचर्स
एस्टोर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं।
MG Astor Prices Hike: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस एसयूवी में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसी उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) सुविधाएँ शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) भी शामिल है।
MG Astor Prices Hike: मुकाबला
एसयूवी सेगमेंट में एमजी एस्टर का सीधा मुकाबला, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइडर, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस होता है।