MG Motors ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एस्टोर का नया ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन (MG Astor Blackstorm Limited Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है और ये कनेक्टेड एसयूवी के ‘स्मार्ट’ वेरिएंट पर आधारित है। एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म को 14,47,800 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है और इसे दो ट्रांसमिशन वेरियंट में बेचा जाएगा। अब जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत से लेकर इंजन तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
MG Astor Blackstorm Limited Edition वेरिएंट और कीमत
एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को दो रूपों में पेश किया गया है। इसमें पहला 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है और दूसरा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म (मैनुअल ट्रांसमिशन) की कीमत 14,47,800 रुपये है जबकि सीवीटी ट्रांसमिशन वेरियंट की कीमत 15,76,800 रुपये है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।
MG Astor Blackstorm Limited Edition क्या मिले हैं अपडेट
एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ पेश किया गया है और ये सीमित संस्करण एसयूवी को इस त्योहारी सीजन में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण व्हीकल बनाता है। इस लिमिटेड एडिशन में मिलने वाले मुख्य अपडेट की बात करें तो एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के डिजाइन हाइलाइट्स में एक ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, लाल रंग में फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक एलॉय व्हील, हेडलैम्प्स के लिए ब्लैक फिनिश, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और रूफ रेल्स के लिए ब्लैक फिनिश को दिया गया है।
MG Astor Blackstorm Limited Edition फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, रेड कलर स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड के दोनों तरफ एसी वेंट के लिए संगरिया रेड, डोर कार्ड के लिए कंट्रास्ट सिलाई, लाल रंग में डैश और स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। इन फीचर्स के अलावा एमजी ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन के फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म की बैजिंग की गई है। एक जेबीएल स्पीकर सिस्टम भी जोड़ा गया है। ये दोनों विशेषताएं लिमिटेड एडिशन एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म की एक्स-शोरूम कीमत में शामिल हैं, लेकिन इन्हें डीलरशिप पर लगाया जाएगा।