जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने भारत में दो नई एसयूवी जी-क्लास एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन (G-Class AMG Line and Adventure Edition) को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों एसयूवी को 2.55 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा गया है। जी-क्लास, मर्सिडीज के प्रोडक्शन में पिछले  40 वर्षों से साल है जो एक साधारण कमर्शियल व्हीकल के रूप में शुरुआत करके हाई लग्जरी ऑफ रोडर के रूप में डेवलप हो चुकी है।

Mercedes G-Class AMG Line and Adventure Edition: बुकिंग और डिलीवरी

G 400d AMG लाइन और G 400d एडवेंचर एडिशन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी मर्सिडीज डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इन दोनों एडिशन को बुक करने के लिए 1.5 लाख रुपये का बुकिंग अमाउंट तय किया है। मर्सिडीज इन दोनों एसयूवी की डिलीवरी प्रोसेस को इस साल की आखिरी तिमाही के दौरान शुरू कर देगी। कंपनी मौजूदा मर्सिडीज-बेंज मालिकों को बुकिंग के मामले में पहली वरीयता देगी।

Mercedes-Benz G 400d: इंजन स्पेसिफिकेशन

G 400d वैरिएंट एक छह-सिलेंडर डीजल इंजन एसयूवी है जिसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह एसयूवी 326bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक स्पीड पर पहुंच सकता है जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

Mercedes-Benz G 400d: Adventure Edition

G-Class के Adventure Edition में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, फुल-साइज़ स्पेयर व्हील, लेदर इंटीरियर, और बहुत कुछ मिलता है। जी-क्लास एडवेंचर एडिशन कुल 25 रंग विकल्पों में आती है, जिसमें 4 स्पेशल कलर ऑप्शन हैं।

Mercedes-Benz G 400d AMG Line

जैसा कि नाम से पता चलता है, एएमजी लाइन दोनों का स्पोर्टियर संस्करण है और इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, एक स्लाइडिंग सनरूफ, 64 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट है।

मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि उसने प्रोडक्शन के दौरान दौरान कई टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग किया है जैसे नारियल फाइबर से सीट बैकरेस्ट पर पैडिंग, लकड़ी के फाइबर से दरवाजे के इंटरनल पैनलों के लिए बेस स्ट्रक्चर और मेन असेंबली जो कम पावर की खपत करती है।