Mercedes Benz India ने देश में नई सातवीं पीढ़ी की एसएल पेश की है। बिल्कुल नई मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 (Mercedes-AMG SL 55) को भारत में 2.35 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस ड्रॉप-टॉप रोडस्टर को CBU (कंप्लीट बिल्ड यूनिट) के रूप में सीमित संख्या में भारत में आयात किया जाएगा। कंपनी ने इस रोडस्टर की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
Mercedes-AMG SL 55: इंजन और गियरबॉक्स
नई मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 में 4.0-लीटर क्षमता वाला ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 470 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
Mercedes-AMG SL 55: टॉप स्पीड
स्पीड को लेकर मर्सिडीज दावा करती है कि AMG SL 55 केवल 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 295 किमी प्रति घंटे है। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में रियर-एक्सल स्टीयरिंग भी मिलता है।
Mercedes-AMG SL 55: डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन के संदर्भ में बात करें तो मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 आधुनिक मर्सिडीज-बेंज मॉडल की तकनीकी एक्सीलेंस के साथ बेस एसएल की स्पोर्टीनेस को जोड़ती है। इसे आठ एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार की छत को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर भी ओपन किया जा सकता है और इस स्पीड पर इस कन्वर्टिबल रूफ को पूरी तरह खुलने और पूरी तरह बंद होने में महज 16 सेकंड का समय लगता है। एएमजी एसएल 55 में एमबीयूएक्स के साथ एक विशाल 11.9 इंच की टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कई फीचर्स को दिया गया है।
Mercedes-AMG SL 55: कीमत
बिल्कुल नई मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 को भारत में 2.35 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया गया है। बेशक, ग्राहकों के लिए मोडिफिकेशन विकल्पों का एक ग्रुप मौजूद होगा और इसे सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में निर्यात किया जाएगा।
Mercedes-AMG SL 55: राइवल्स
मर्सिडीज एएमजी एसएल 55 का भारत के लग्जरी कार मार्केट में मुकाबला लेक्सस एलसी 500एच और पोर्श 911 कैरेरा एस कैब्रियोलेट आदि से होगा।