कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत वाली एंट्री लेवल कारों के साथ साथ प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाली कारों की संख्या काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के बारे में जो अपने सेगमेंट के अलावा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप में रहती है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक नई हैचबैक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए मारुति वैगनआर पर की कंप्लीट डिटेल के साथ इस पर मिलने वाले फेस्टिव डिस्काउंट और इसे आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की कंप्लीट डिटेल।
Maruti WagonR: कीमत और डिस्काउंट

मारुति वैगनआर के बेस मॉडल एलएक्सआई की शुरुआती कीमत 5,54,500 रुपये (एक्स शोरूम) है जो ऑन रोड होने के बाद 6,08,669 रुपये हो जाती है। अगर आप नवंबर महीने में इस हैचबैक को खरीदते हैं, तो कंपनी कुल 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का कस्टमर ऑफर, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस को शामिल किया गया है।
Maruti WagonR: फाइनेंस प्लान
मारुति वैगनआर को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 6 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस हैचबैक को महज 51 हजार रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपके पास 51 हजार रुपये का बजट है, तो इस आधार पर बैंक की तरफ से 5,57,669 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51 हजार रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद बाद अगले 5 साल तक (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक हर महीने, 11,794 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

Maruti WagonR की कीमत, डिस्काउंट और फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।
Maruti WagonR: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

इंजन | पावर | टॉर्क | ट्रांसमिशन | माइलेज |
1197 | 65.71 BHP, | 89 NM | 5 Speed Manual | 24.35 KMPH |