भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी रेंज को एक्सटेंड करते हुए नई एसयूवी Maruti Victoris को लॉन्च किया है, जिसमें एडवांस फीचर्स के साथ नया और दमदार इंजन भी जोड़ा गया है। इसकी फीचर लिस्ट में 35 से ज्यादा फीचर्स शामिल है, जिसके साथ इसे भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।
मारुति विक्टोरिस बेस मॉडल की कीमत
मारुति विक्टोरिस एसयूवी को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें इसके बेस वेरिएंट एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 10,49,900 रुपये है, जो ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 2,16,783 तक हो जाती है।
अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल, जिसमें महज 2 लाख रुपये देकर आप इस एसयूवी को घर ले जा सकते हैं।
मारुति विक्टोरिस फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपके पास 2 लाख रुपये का बजट है, तो बैंक इस आधार पर 10,16,783 रुपये का लोन जारी कर सकता है, जिस पर 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
मारुति विक्टोरिस डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
मारुति विक्टोरिस एसयूवी पर लोन अमाउंट जारी होने के बाद, आपको 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी, जिसके बाद अगले पांच साल (बैंक द्वारा तय की गई लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 21, 504 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
मारुति विक्टोरिस पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ने इस नई एसयूवी विक्टोरिस में 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103 पीएस की पावर और 139 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5MT, 6AT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि इस एसयूवी मैनुअल ट्रांसमिशन पर माइलेज 21.18 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 21.06 किलोमीटर प्रति लीटर है।
आवश्यक सूचना
अगर आप मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी को इस ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए। अगर बैंक को इन दोनों में कोई नेगेटिव रिपोर्ट मिलती है, तो बैंक अपने अनुसार लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।