Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition: मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक वैगनआर को लगातार मिल रही सफलता का जश्न मनाते हुए इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज वेरिएंट नाम दिया है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को 5.64 लाख रुपये की शुरुआती की कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। पिछले कुछ सालों में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 32.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं और टॉल-बॉय हैचबैक कार निर्माता के लिए लगातार बिक्री का आंकड़ा बढ़ा रही है।
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition: क्या है नया ?
मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले एक्सटीरियर अपग्रेड किए गए हैं। अपडेट में फॉग लैंप, व्हील आर्क क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मोल्डिंग, नए फ्लोर मैट, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और फ्रंट क्रोम ग्रिल शामिल हैं। वैगनआर वाल्ट्ज के अंदर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, सिक्योरिटी सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है, जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग और आकर्षक बनाते हैं।
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन
ऊपर बताए गए अपग्रेड्स के अलावा वैगनआर वाल्ट्ज स्टैंडर्ड वर्जन जैसी ही है और इसमें वही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला इंजन 1.0-लीटर का है जो पेट्रोल मोड में 66bhp और 89Nm का टॉर्क और CNG मोड में 56bhp और 82Nm का टॉर्क देता है। दूसरा इंजन 1.2-लीटर का है जो 89bhp और 113Nm का टॉर्क देता है।
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition: इंटीरियर
वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन का इंटीरियर नए सीट कवर के साथ नियमित मॉडल जैसा ही है। इसमें ब्लू फ्लोर मैट और Vxi और Zxi वेरिएंट के लिए स्टीयरिंग व्हील कवर है। अतिरिक्त सुविधाओं में डोर सिल गार्ड, टिशू बॉक्स और दो-पोर्ट फास्ट स्मार्टफोन चार्जर शामिल है। इसकी तुलना में, नियमित वैगन आर में सफेद और काले रंग की ड्यूल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री है। अन्यथा, वाल्ट्ज एडिशन में मानक वैगन आर की सभी विशेषताएं बरकरार हैं।
Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition: मुकाबला
मारुति सुजुकी वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन हैचबैक सेगमेंट की कार है, जिसका इस सेगमेंट में सीधा मुकाबला टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 के साथ होता है।