मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिडसाइज़ एसयूवी विक्टोरिस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल कंपनी के एरिना (Arena) डीलरशिप नेटवर्क का फ्लैगशिप वाहन होगा, जिसे छह प्रमुख वेरिएंट्स LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+, और ZXI+(O) के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसके डिजाइन से लेकर इंजन स्पेसिफिकेशन तक हर जरूरी डिटेल
Maruti Suzuki Victoris 2025: एक्सटीरियर डिजाइन
विक्टोरिस का डिजाइन नया और आकर्षक है, जिसमें कंपनी के आने वाले e Vitara इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरणा ली गई है। फ्रंट में बड़े LED हेडलाइट्स और स्लिम क्रोम ग्रिल कवर, मोटा प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट है। साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट पिलर, सिल्वर रूफ रेल्स और स्क्वायर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की ओर सैगमेंटेड LED लाइट बार और ‘VICTORIS’ का लेटरिंग प्रमुखता से दिखाई देता है।
Maruti Suzuki Victoris 2025: इंटीरियर और फीचर्स
विक्टोरिस का इंटीरियर ग्रैंड विटारा से अलग और टेक-फोकस्ड है। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। SUV में 5 लोगों के बैठने की सुविधा है, इसमें मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट इस प्रकार है।
वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
8-स्पीकर साउंड सिस्टम (Dolby Atmos)
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
एम्बिएंट लाइटिंग
कनेक्टेड कार टेक
लेदरेट upholstery
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
पैनोरमिक सनरूफ
वायरलेस चार्जर
8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
हेड्स-अप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट
Maruti Suzuki Victoris 2025: सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी
विक्टोरिस पहली मारुति सुजुकी मॉडल है जिसमें Level 2 ADAS दिया गया है। इसके अलावा, सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। उच्च वेरिएंट्स में 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है। यह SUV 5-स्टार Bharat NCAP क्रैश सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है।
Maruti Suzuki Victoris 2025: इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प
विक्टोरिस में तीन मुख्य पावरट्रेन उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार हैं।
103hp, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
116hp, 1.5-लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड
89hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG
गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो, e-CVT और CNG वेरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। पेट्रोल-ऑटो वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Victoris 2025: राइवल्स और मार्केट पोजिशन
विक्टोरिस, 2023 में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा के बाद मारुति सुजुकी का दूसरा मिडसाइज़ एसयूवी मॉडल है। यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Honda Elevate और ग्रैंड विटारा जैसी लोकप्रिय मिडसाइज़ SUVs के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।