नवंबर 2023 फेस्टिव सीजन का पीक मंथ है जिसमें तमाम कार निर्माताओं द्वारा अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को जारी किया जा रहा है। जिसमें हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के बारे में जिसने अपने एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली कारों पर डिस्काउंट जारी करने के बाद अपनी प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप की कारों पर भी दिवाली 2023 फेस्टिव डिस्काउंट जारी कर दिया है।
मारुति सुजुकी जिन कारों पर नवंबर में डिस्काउंट दे रही है उसमें इग्निस, बलेनो, सियाज, जिम्नी का नाम शामिल है। इन कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट 1 लाख रुपये तक है जिसमें नकद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल किए गए हैं। अब देर न करते हुए जान लीजिए कि किस कार को खरीदने पर होने वाला है ज्यादा फायदा।
Maruti Suzuki Ignis festive discount
मारुति सुजुकी ने इग्निस पर छूट की सीमा बढ़ा दी है जो स्टैंडर्ड एडिशन पर 75,000 रुपये तक है। इसमें फ्लैट 35,000 रुपये की नकद छूट शामिल है जिसे 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ जोड़ा जा सकता है। मारुति सुजुकी इग्निस लिमिटेड एडिशन (डेल्टा एसई) पर लगभग 55,500 रुपये और इग्निस लिमिटेड एडिशन (सिग्मा एसई) पर 45,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है।
इग्निस लिमिटेड एडिशन (डेल्टा एसई) वैरिएंट पर 15,500 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, तो दूसरी ओर इग्निस लिमिटेड एडिशन (सिग्मा एसई) पर 5,000 रुपये की नकद छूट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है।
Maruti Suzuki Baleno festive discount
बलेनो नेक्सा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और लगातार भारत की टॉप 5 सबसे सफल कारों में से एक बनी हुई है। बिक्री संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए, प्रीमियम हैचबैक कई छूट के साथ आती है। टॉप वेरिएंट अल्फा, 10,000 रुपये के फ्लैट कैश-ऑफ और 25,000 रुपये तक एक्सचेंज पर उपलब्ध है। डील में मैनुअल और एएमटी दोनों एडिशन शामिल हैं। बलेनो के बाकी वेरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। बलेनो पर कोई कॉर्पोरेट डील नहीं है।
Maruti Suzuki Jimny festive discount
यदि आप एक हार्डकोर ऑफ-रोडर की तलाश में हैं मारुति सुजुकी जिम्नी ज़ेटा वेरिएंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसपर कंपनी 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इस डील में 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और लगभग 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल था। दूसरी तरफ अल्फा वैरिएंट पर केवल 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Ciaz festive discount
सियाज़ बाजार में सबसे किफायती सेडान में से एक है और सौदे को और बेहतर बनाने के लिए मारुति सुजुकी 43,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, करीब 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।