फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए पहले एरिना रूफ में मौजूद कारों पर डिस्काउंट जारी किया था जिसके बाद कार निर्माता ने अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के तहत आने वाली प्रीमियम कारों पर भी डिस्काउंट जारी कर दिया है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें मारुति इग्निस, बलेनो, सियाज और जिम्नी का नाम शामिल है। हालांकि फेस्टिव सीजन के आने वाली दिनों में कंपनी इनविक्टो और एक्सएल6 के लिए भी डिस्काउंट जारी कर सकती है।
मारुति सुजुकी का यह डिस्काउंट ऑफर 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक मान्य रहेगा। मारुति सुजुकी का ये डिस्काउंट कई ऑफर्स का एक कॉम्बिनेशन है जिसमें कस्टमर ऑफर, लिमिटेड टाइम प्री नवरात्री बुकिंग ऑफर, एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ अतिरिक्त बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और एक स्पेशल फेस्टिव कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। अब देर न करते हुए जान लीजिए कि इन कारों में से किसे खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा।
Maruti Ignis festive discount offer
मारुति सुजुकी इग्निस कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है जो अपने एसयूवी टच लिए हुए डिजाइन के चलते काफी पसंद की जाती है। कंपनी इस कार को अक्टूबर में खरीदने पर सबसे ज्यादा 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का स्क्रैपेज बोनस, 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6 हजार रुपये तक का फेस्टिव कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है।
Maruti baleno festive discount offer
मारुति सुजुकी बलेनो पर कुल 45 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें 10 हजार रुपये की नकद छूट, 10 हजार का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस, 5 हजार तक का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। मारुति बलेनो का सीएनजी मॉडल भी कंपनी मार्केट में उतार चुकी है।
Maruti Ciaz festive discount offer
मारुति सुजुकी सियाज एक प्रीमियम सेडान कार है जिसका ब्लैक एडिशन कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस सेडान को अक्टूबर में खरीदने पर कंपनी 43 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। इस सेडान पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का प्री-नवरात्र बुकिंग बोनस, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपये का स्क्रैपेज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है।