Maruti Suzuki ने 2025 में केवल एक नई कार Victoris मिडसाइज SUV लॉन्च की थी, लेकिन 2026 में कंपनी एक बार फिर आक्रामक प्रोडक्ट रणनीति के साथ वापसी करने जा रही है। नए साल में मारुति सुजुकी कुल चार नई कारें लॉन्च करेगी, जिनमें दो इलेक्ट्रिक वाहन (EV), एक फ्लेक्स-फ्यूल SUV और Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन शामिल है। आइए जानते हैं Maruti Suzuki की 2026 की सभी अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।

Maruti Suzuki e Vitara EV

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara आखिरकार जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होगी। यह एक मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो सीधे तौर पर Mahindra BE 6, Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curvv EV और VinFast VF6 को टक्कर देगी।

प्रमुख फीचर्स:

49kWh और 61kWh बैटरी पैक

फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर

अधिकतम 543km की दावा की गई रेंज

5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel

Maruti Suzuki 2026 में अपना पहला Flex Fuel इंजन पेश करेगी, जिसे Fronx कॉम्पैक्ट SUV में दिया जाएगा। यह इंजन E85 (85% एथनॉल + 15% पेट्रोल) तक के फ्यूल ब्लेंड को सपोर्ट करेगा। इस कार को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

क्या रहेगा खास:

पर्यावरण के अनुकूल फ्लेक्स-फ्यूल टेक्नोलॉजी

डिजाइन और फीचर्स मौजूदा Fronx जैसे ही

पेट्रोल के मुकाबले कम उत्सर्जन

भारत की एथनॉल नीति के अनुरूप इंजन

Maruti Suzuki YMC Electric MPV

कोडनेम YMC वाली यह कार Maruti Suzuki की दूसरी EV होगी और कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV बनेगी। यह कार Ertiga और XL6 से ऊपर पोजिशन की जाएगी। इसे 2026 की अंतिम तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित डिटेल्स:

e Vitara वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित

49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन

अनुमानित रेंज: 500–550km

संभावित मुकाबला: Kia Carens EV / Clavis EV

Maruti Suzuki Brezza Facelift

लॉन्च समय: 2026 के मध्य (अनुमानित)

Maruti Suzuki अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन 2026 के मध्य में लॉन्च करेगी। टेस्टिंग के दौरान देखे गए स्पाई शॉट्स से हल्के डिजाइन बदलावों के संकेत मिले हैं।

संभावित अपडेट्स:

नया एक्सटीरियर टच-अप

बेहतर इंटीरियर और नए फीचर्स

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103hp)

मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

CNG वेरिएंट जारी रहेगा

Jansatta Automobile Expert Conclusion

मारुति सुजुकी के लिए 2026 बेहद अहम साल साबित होने वाला है। कंपनी न सिर्फ EV सेगमेंट में एंट्री कर रही है, बल्कि Flex Fuel टेक्नोलॉजी और फेसलिफ्ट मॉडल्स के जरिए अपने पोर्टफोलियो को भी मजबूत करेगी। अगर आप नई Maruti कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो 2026 आपके लिए कई बेहतरीन विकल्प लेकर आएगा।

(Source: Autocar India)