Maruti Suzuki Jimny की कीमत को कंपनी बहुत जल्द जारी करने वाली है और कीमत जारी होने से पहले कंपनी ने हरियाणा में स्थित मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में 5-डोर एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में उतरने के बाद मारुति जिम्नी का सीधा मुकाबला, महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ होना है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki Jimny Vs Force Gurkha के बारे में और जानेंगे कि कौन है किस पर भारी।

डायमेंशन मारुति सुजुकी जिम्नी फोर्स गुरखा
लंबाई 3985 mm 4116 mm
चौड़ाई 1645 mm 1812 mm
ऊंचाई 1720 mm 2075 mm
व्हीलबेस 2590 mm 2400 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm 205 mm
मारुति सुजुकी जिम्नी फोर्स गुरखा डायमेंशन

Maruti Suzuki Jimny Vs Force Gurkha: डायमेंशन

जहां तक साइज का सवाल है, मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से कम है, जबकि फोर्स गुरखा 4116 मिमी लंबी है। जिम्नी फोर्स गोरखा की तुलना में नेरो डिजाइन है, लेकिन इसका व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमश: 2590 मिमी और 210 मिमी है। इसकी तुलना में गुरखा का व्हीलबेस 2400mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है। गोरखा 2075 मिमी पर जिम्नी से भी लंबा है।

कुल मिलाकर, Force Gurkha इन दो ऑफ-रोड SUVs में से एक है, जो आकार में काफी बड़ी है और सड़क पर इसकी उपस्थिति बेहतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बात कही जा रही है कि Maruti Jimny में Force Gurkha से ज्यादा फ़ीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Jimny Vs Force Gurkha: पावरट्रेन

मॉडल मारुति सुजुकी जिम्नी फोर्स गुरखा
इंजन 1.5L सामान्य पेट्रोल 2.6L टर्बो डीजल
पावर 105PS 92PS
टॉर्क 134Nm 250Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी
ड्राइवट्रेन 4WD 4WD
Maruti Suzuki Jimny Vs Force Gurkha

Maruti Suzuki Jimny में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp की पावर और 134 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी के साथ 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT का विकल्प मिलता है। वहीं, जिम्नी अपनी विरोधी Force Gurkha के 2.6-लीटर डीजल इंजन से ज्यादा पावर ऑफर करती है. जहां जिम्नी को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, गोरखा को डीजल विकल्प मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny Vs Force Gurkha: कीमत

Maruti Suzuki ने अभी तक Jimny 5 Door की प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है। फोर्स गुरखा केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 14.75 लाख, एक्स-शोरूम है।