Maruti Suzuki Jimny 5 Door को मारुति सुजुकी ने जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था जिसके बाद से कंपनी इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और तमाम डिटेल को साझा कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति जिम्नी को जून के पहले वीक में लॉन्च किया जाएगा मगर लॉन्च से पहले इस एसयूवी को बड़ी सफलता मिलने की बात कही जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जून में Maruti Suzuki Jimny को लॉन्च करेगी मगर लॉन्च से पहले इस एसयूवी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है जिसका प्रमाण है इस एसयूवी पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड जो 8 महीने तक जा पहुंचा है।
मारुति सुजुकी के मुताबिक, कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश करने के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग को शुरू कर दिया था जिसके बाद से इस एसयूवी को 25 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा बुक किया जा चुका है। अब ख़बर है कि इस एसयूवी की भारी डिमांड के चलते कंपनी की तरफ से इसका वेटिंग पीरियड 8 महीने कर दिया गया है जिसे डिमांड के अनुसार 12 महीने तक भी बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप भी Maruti Suzuki Jimny 5 Door को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसकी बुकिंग से लेकर इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Maruti Suzuki Jimny 5 Door: बुकिंग प्रोसेस और टोकन अमाउंट
मारुति जिम्नी 5 डोर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अपनी नज़दीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है।
Maruti Suzuki Jimny 5 door: इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति जिम्नी 5 डोर को कंपनी सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतार रही है जो कि 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 101 BHP की पावर और 130 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ वेरिएंट के आधार पर 2 व्हील ड्राइव हाई, 4 व्हील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव लो का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki Jimny 5 door: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मारुति जिम्नी 5 डोर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, 6 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।