New Maruti Suzuki Dzire mileage figures revealed: मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर का नया अवतार लॉन्च करने के लिए तैयारी पूरी कर चुकी है, जिसका लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। नई मारुति डिजायर को 11 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा, मगर कंपनी ने लॉन्च से पहले इस सेडान के एक बहुत अहम फीचर माइलेज के बारे में खुलासा किया है, जिसे हर ग्राहक कार खरीदते वक्त ध्यान में रखता है।
नई मारुति सुजुकी डिजायर को डिजाइन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में बड़ा अपडेट मिल रहा है। मगर इंजन, वेरिएंट और फीचर्स के बारे में जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब, हमें माइलेज के आंकड़े भी पता चल गए हैं।
New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति सुजुकी डिजायर का माइलेज
माइलेज के आंकड़े देखने से पहले, आइए इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं। नई मारुति सुजुकी डिजायर में कंपनी का नया 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जिसने इस साल की शुरुआत में नई स्विफ्ट के साथ अपनी शुरुआत की थी। यह इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे मैनुअल या AMT गियरबॉक्स की मदद से जोड़ा जा सकता है। यह इंजन CNG वर्जन में भी उपलब्ध है और नीचे माइलेज की जानकारी दी गई है।
फ्यूल और गियरबॉक्स ऑप्शन | माइलेज |
1.2-लीटर पेट्रोल MT | 24.79 kmpl |
1.2-लीटर पेट्रोल AMT | 25.71 kmpl |
1.2-लीटर CNG MT | 33.73 km/kg |
New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला
लॉन्च होने पर, नई मारुति सुजुकी डिजायर मुख्य रूप से इस सेगमेंट में हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से मुकाबला करेगी। ये कारें पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध हैं, हालांकि, टाटा टिगोर शुद्ध इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है।
New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति सुजुकी डिजायर की कीमत और वेरिएंट
मारुति सुजुकी ने अभी कीमतों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया क्योंकि डिजायर की कीमतों की घोषणा 11 नवंबर को लॉन्च के दिन ही की जाएगी। हालांकि, नई डिजायर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नई डिजायर को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है लेकिन वेरिएंट की पूरी जानकारी 11 नवंबर को सामने आ सकेगी।