Maruti Suzuki अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है, जिसमें कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स का नया टर्बो वेलोसिटी एडिशन (Fronx Turbo Velocity Edition) भारत में लॉन्च किया है। फ्रोंक्स के इस नए एडिशन को इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए फ्रोंक्स के इस नए वेरिएंट की कंप्लीट डिटेल।

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition: किस वेरिएंट में मिलेगा

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को खरीदने वाले ग्राहक इसके डेल्टा+, ज़ेटा या अल्फा वेरिएंट खरीदते हैं, तो उसी समय 43,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत अदा करके टर्बो वेलोसिटी एडिशन का विकल्प चुन सकते हैं।

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition: मिलेगा 16 असिस्टेंस इक्विपमेंट का ऑप्शन

मारुति सुजुकी पैकेज के हिस्से के रूप में कुल 16 एक्सटीरियर और इंटीरियर असिस्टेंस इक्विपमेंट पेश कर रही है, जिसमें डोर वाइजर, बम्पर गार्निश, ओआरवीएम कवर, सीट कवर, इंटीरियर के लिए कार्बन फिनिश इंसर्ट, बूट मैट और बहुत कुछ शामिल हैं। इस 16 एक्सेसरीज के पूरे पैकेज की कीमत 43,000 रुपये है।

फरवरी में मारुति दे रही है डिस्काउंट

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 2023 मॉडल पर 83,000 रुपये की छूट भी दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज लाभ और बहुत कुछ शामिल है। यह डिस्काउंट नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मॉडल और फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर मान्य हैं।

पावरट्रेन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पावर देने के लिए दो इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 89bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 99bhp की पावर और 148Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इन इंजन के साथ मैनुअल,एएमटी और ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प मिलता है।