Mahindra ने हाल ही में अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 लाइनअप को अपडेट करते हुए इसका नया बेस वेरिएंट W2 लॉन्च किया है। XUV300 एसयूवी सेगमेंट में उन कुछ एसयूवी में से एक है जो अभी भी डीजल पावरट्रेन के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के डीजल पावरट्रेन के साथ होता है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि इन एसयूवी के सामने कैसा है महिंद्रा एक्सयूवी300 का प्रदर्शन।
Mahindra XUV300 Vs diesel rivals: फीचर्स
इस सेगमेंट में मौजूद सभी एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इन-बिल्ट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसी सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
XUV300 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और रियर एसी वेंट की कमी है, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। वेन्यू और सोनेट इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स वाली एसयूवी हैं क्योंकि उनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra XUV300 Vs diesel rivals: डायमेंशन
इस कंपेयर में मौजूद सभी एसयूवी की लंबाई समान है लेकिन एक्सयूवी300 में 2600 मिमी का क्लास लीडिंग व्हीलबेस दिया गया है। यह 1821 मिमी के साथ सेगमेंट में सबसे चौड़ी भी है। यह बेहतर इंटीरियर स्पेस के साथ रियर सीटों पर बैठने वालों को भी आराम प्रदान करता है। हालांकि, XUV300 अपने सभी राइवल्स के बीच सबसे कम 257 मिमी का बूट स्पेस प्रदान करता है। नेक्सन 209 मिमी के सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है।
Mahindra XUV300 Vs diesel rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन
इन सभी एसयूवी में पावर देने के लिए 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो लगभग समान पावर आउटपुट देते हैं। हालांकि, XUV300 में ऑयल बर्नर 300 एनएम का क्लास लीडिंग टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा, सोनेट सेगमेंट में एकमात्र एसयूवी है जो डीजल स्पेस के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश करती है। नेक्सॉन और एक्सयूवी300 एएमटी यूनिट की पेशकश करते हैं जबकि वेन्यू अपने डीजल-संचालित वेरिएंट के साथ स्वचालित गियरबॉक्स का विकल्प प्रदान नहीं करता है।
Mahindra XUV300 Vs diesel rivals: कीमतें
एंट्री लेवल किआ सोनेट की कीमत सबसे कम है और साथ ही इस एसयूवी सेगमेंट में डीजल वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है। नेक्सॉन की एंट्री-लेवल कीमत सबसे कम है, इसके बाद XUV300 और वेन्यू हैं। वेन्यू सबसे किफायती टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट भी पेश करती है।